आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 जनवरी 2024

शाइन इंडिया के सहयोग से बूंदी मेडिकल कॉलेज में पहला देहदान संपन्न

 शाइन इंडिया के सहयोग से बूंदी मेडिकल कॉलेज में पहला  देहदान संपन्न

पुराने गुरुद्वारे के पास, केशोरायपाटन निवासी पिंकी छाबड़ा का आज सुबह कोटा के निजी अस्पताल मे आकस्मिक निधन हुआ । पिंकी जी ने शाइन इंडिया फाउंडेशन व भारत विकास परिषद के माध्यम से देहदान का संकल्प पत्र भरा था । 


उनकी इच्छा अनुसार परिवार के सहयोग से,उनका मृत शरीर झालावाड़ बूंदी मेडिकल कॉलेज में दिया गया ज्ञात को की बूंदी मेडिकल कॉलेज में यह पहला देहदान है,जो शाइन इंडिया फाउंडेशन और भारत विकास परिषद की केशोरायपाटन शाखा के सहयोग से संपन्न हुआ है ।


मौके पर ही जिला कलेक्टर बूंदी डॉ रविंद्र गोस्वामी ने संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन का प्रशस्ति पत्र,देहदानी के सुपुत्र शुभम छाबड़ा को भेंट किया।  इस दौरान शाइन इंडिया फाउंडेशन संस्था के इदरिस बोहरा,और उत्कर्ष मिश्रा और भारत विकास परिषद के मोहनलाल सुमन व सूर्य प्रकाश बागला भी मौजूद थे ।


धार्मिक,सरल स्वभाव की पिंकी जी ने काफी समय पहले ही एक सामाजिक कार्यक्रम में देहदान के बारे में शहर के सभी लोगों के बीच में घोषणा की थी । 


शाइन इंडिया फाउंडेशन परिवार देवलोकगामी के प्रति अपनी अश्रुपूरीत श्रद्धांजलि अर्पित करता है,साथ ही परमपिता ईश्वर से प्रार्थना करता है कि, पुण्य आत्मा को अपने श्री हृदय में निवास दें और परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...