बीते चार दिन में पांच पुण्य आत्माओं के नेत्रदान संपन्न
शाइन इंडिया फाउंडेशन,लायंस क्लब कोटा, ईबीएसआर-कोटा चेप्टर के संयुक्त प्रयासों से बीते 4 दिन में हाड़ौती संभाग में पांच देवलोकगामियों के नैत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न हुआ है ।
गुरुवार को विज्ञान नगर निवासी गोपाल नारायण तिवारी के आकस्मिक निधन के उपरांत उनके बेटे दीपक तिवारी ने पिताजी के नेत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न करवाया ।
गुरुवार को ही लायंस क्लब कोटा से सुषमा आहूजा ने उनके पड़ौसी राजकुमार जैन के आकस्मिक निधन के उपरांत परिवार के सदस्यों से सहमति लेकर नेत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न करवाया ।
शुक्रवार को ही संस्था की ज्योति मित्र योगेश जैन 'सिंघम' और सुरेश जैन की माताजी कमला देवी जैन के आकस्मिक निधन के उपरांत परिवार की ओर से यह तीसरा नेत्रदान संपन्न कराया गया ।
रविवार को संस्था की ओर से दो नेत्रदान का कार्य संपन्न हुआ,संस्था के देवली के ज्योति मित्र अर्पित बंसल और अजय बंसल की मौसी जी के आकस्मिक निधन के उपरांत बेटे हर्ष अग्रवाल ने संस्था के कार्यों से प्रेरित होकर माताजी का नेत्रदान संपन्न कराया ।
इसी नेत्रदान के ठीक उपरांत ग्राम कड़ोदिया,सुकेत के शिवलाल पाटीदार की आकस्मिक निधन के उपरांत भवानी मंडी के ज्योति मित्र कमलेश दलाल,महेश सोनी के सहयोग से कड़ोदिया ग्राम का पहला नेत्रदान संपन्न हुआ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)