कोटा सहित राजस्थान में आजकल भाई साहबों , नेताओं के दलालों का एक नया ट्रेंड चल गया है , , जो जी हुज़ूरी में हाज़री देने वाले है , उन्हें सही बात लिखना चुभती है , वोह जानते है , अख़बार , और न्यूज़ चेनल्स तो उनके भाई साहबों में , बंधक बना लिए है , ऐसे में , अब समाज की जो भी समस्याएं हैं , वोह लोगों को पता ही नहीं चलें , उनका विरोध ही ना हो , इसलिए अब यह लोग जो जी हुज़ूर है , ,एक जुमला , रटा रटाया जुमला ,, सोशल मिडिया पर समस्याएं लिखने वालों को हतोत्साहित करने के लिए , चलाने लगे है , ऐसे लोग अपने भाई साहबों के खिलाफ माहौल देखकर, उनकी करतूतों की वजह से , समाज की उपेक्षा की परतें खुलते हुए देखकर , वोह निराश और हताश हो जाते हैं , वोह सोचते है , यह बातें सोशल मीडिया मंच पर, सांझा कैसे हो रही हैं , हमारे भाई साहबों की पोल क्यों खुल रही है, हम अपने भाई साहब को , इस मामले में क्या सफाई दे पाएंगे , इसलिए पहले तो वोह ऐसे लोगों को डराते हैं , धमकाते है , फिर भी बात नहीं बनती , तो गुरुप बनाकर उनको अपमानित करने का प्रयास करते हैं , फिर ऐसे लोगों का आखरी हथियार, , एक कुप्रचार होता है, ,, वाट्स एप्प और फेसबुक पर लिखने से क्या होता है , अरे जनाब, अपने समाज के हक़ में , आप भी तो ज़रा खुलकर लिखकर बताओं , एक लाइन तो लिखकर बताओ , और फिर जब , वाट्स एप्प फेसबुक पर लिखने से कुछ नहीं होता , तो फिर जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन , सरकार , मुख्यमंत्री , प्रधानमंत्री , खुद मंत्री वगेरा , क्यों ग्रुप बनाकर, , फेसबुक , , वाट्स एप्प पर लिखवाते हैं , ,चलो , तुम्हारी बात मान ली , वाट्स एप्प , फेसबुक पर लिखने से कुछ नहीं होता , तो फिर , पेट में दर्द क्यों होता है , कुछ होता है , तभी तो पेट में दर्द होता है , , अरे तुम जो सोचते हो , सच जो है , वोह ज़रा लिखो तो सही , जनमत तय्यार करो तो सही , ,जब केजरीवाल की सरकार , , सोशल मिडिया ,, वाट्स एप्प , फेसबुक के ज़रिये खडी हो सकती है , नरेंद्र मोदी , जी , मीडिया हाइजेक कर, वाट्स एप्प , फेसबुक के ज़रिये प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो ऐसे माहौल में , जब , मिडिया सेंसर हो गया हो ,न्यूज़ चैनल बिकाऊ हो गए हों , हर भाईसाहब के ,, हमारे समाजों में से दर्जनों नहीं सैकड़ों दलाल हो गए हों ,, , हमारी समस्याओं को , हमारे मसाइलों को , उन्होंने , नज़र अंदाज़ कर दिया गया है , यह जो सलाहकार मंडल के लोग ,, सोशल मिडिया पर सच लिखने वालों की लेखनी से कसमसाते हैं , भाई साहबों के निर्देशों के बाद भी कुछ नहीं कर पाते है, डराकर , धमका कर , ऐसी पोस्टों को रुकवा नहीं आते हैं , तो फिर , सोचा समझा जुमला, ऐसे लोगों को हतोत्साहित करने के लिए कहते हैं , वाट्स एप्प , फेसबुक पर लिखने से क्या होता है , लेकिन दोस्तों , ऐसे लोगों से मेरी दरख्वास्त है , चलो कोटा की तुम्हारे समाज की ही बात करता हूँ , चलो , इबादतघर बरकत उद्यान की ही बात करता हूँ , ज़रा अपनी छाती टटोलो ,. खुद को अंदर से टटोलो , तुम्हारे पास बोलने , का ज़रिया था , तुम बोले नहीं , तुम्हारे पास , सुनवाई नहीं होने पर , लिखने का ज़रिया , वाट्स एप्प ,, फेसबुक है , साफ सुथरी जुबां , साफ़ सुथरे अल्फ़ाज़ , तहज़ीब के दायरे में , क़ानून के दायरे में , संविधान के दायरे में , अपनी बात , अपनी डिमांड , क्या तुमने एक अल्फ़ाज़ भी लिखने की कोशिश की , क्या तुमने अपने सोशल मिडिया एकाउंट पर , ऐसी डिमांड का समर्थन क्या , क्या तुमने ऐसे लोग , जो इस स्थल के लिए बेहूदा बातें करते दिखे, उनके खिलाफ ,, क़ानूनी कार्यवाही की मांग उठाई , नहीं ना , क्यूंकि ,, ऐसा लिखने के लिए कलेजा चाहिए , दोहरा किरदार नहीं , के समाज से तो कहो , में समाज के साथ हूँ , और भाई साहबों के पास जाकर चुगलखोरी करो , के साफ़ फलाना आदमी है , फलाना ऐसा कर रहा हैं , उन्हें गलत को गलत कहकर , सही करने के लिए समझाने की जगह उनसे कहो , साहब इनका क्या लिखने दो , यह तो दो कोड़ी के आदमी है , दो लोग तो इनके साथ नहीं है , चिल्ला कर चुप हो जाएंगे, इनकी बात मत सुनो , हम हैं ना , ,हम इन्हे समझा देंगे , या हतोत्साहित कर ,देंगे , तो जनाब , कहावत है , शेर भी है , कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालों यारो, सो प्लीज़ , आप भी दिल से ,, बुरे को बुरा , गलत को गलत कहो , अरे आप लोग तो ,, अल्लाह के उस क़ानून, उस क़ुरानी हुक्म से बंधे हो , जिसमे लिखा है , इज़्ज़त, ज़िल्ल्त , ज़िदंगी , मोत देने वाला अल्लाह ही है, और इसी क़ुरआन में हुक्म है , सभी के लिए हुक्म है , के बुरा अगर देखो , गलत अगर देखो , तो ताक़तवर हो , तो ताक़त से उसका विरोध करो , अगर ताक़तवर नहीं हो , तुम्हे डर है , तो , तुम उसका बोलकर, विरोध करो , और अगर बिलकुल ही कमज़ोर हो तो फिर दिल ही दिल में यह मान लो के यह गलत है , लेकिन कहीं यह नहीं है , के गलत का समर्थन करो , साथ दो , बुरे को बुरा कहने वाले को हतोत्साहित करने के लिए कहो ,अरे दो चार लोग है , दो कोड़ी के लोग है , इनको चिल्लाने दो , क्या फ़र्क़ पढ़ता है , , यह मत कहो , वाट्स एप्प ,फेसबुक पर लिखने से क्या होता है, आप भी लिखो , एक अल्फ़ाज़ , सच का , ,लिखकर बताओ तो सही जनाब , वोह पत्थर का कलेजा होगा , जो देखेगा वोह लिखेगा , यक़ीनन वोह इस ज़माने का मसीहा होगा , , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
25 सितंबर 2023
कोटा सहित राजस्थान में आजकल भाई साहबों , नेताओं के दलालों का एक नया ट्रेंड चल गया है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)