आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 सितंबर 2023

मंत्री शांति धारीवाल ने दी विभिन्न समाजों को बड़ी सौगात,

 

मंत्री शांति धारीवाल ने दी विभिन्न समाजों को बड़ी सौगात,
कैबिनेट की बैठक में हुआ बड़ा फैसला
42 समाजो को आवंटित की गई जमीन आरक्षित दर 30 प्रतिशत से घटाकर की 10 प्रतशित,
कोटा ।
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने विभिन्न समाजों को बड़ी सौगात दी है । कोटा में 42 विभिन्न समाजो को आरक्षित दर की 30% दर पर आवंटित की गई जमीन की दर अब घटाकर 10% कर दी गई है। मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि समाजो को राहत प्रदान करने का यह बड़ा फैसला कैबिनेट की बैठक में हुआ है। उन्होंने कहा कि एम्पावर कमेटी द्वारा विभिन्न समाजों को आरक्षित दर की 30% राशि पर आवंटित की गई जमीनो के मामले में बुधवार को कैबिनेट की बैठक में उन्होंने 10% किए जाने का प्रस्ताव रखा था जिसको कैबिनेट ने पास कर दिया है। मंत्री धारीवाल ने कहा कि समाजो के उत्थान एवं सामाजिक कार्यो के लिए कांग्रेस सरकार हमेशा संवेदनशीलता के साथ फैसला लेती आई है कोटा में विभिन्न समाजों को इस कार्यकाल में भी आरक्षित दर के 30% पर एम्पावर कमेटी के समक्ष रखकर जमीन आवंटित की गई थी उसमें और ज्यादा राहत प्रदान करते हुए आज कैबिनेट की बैठक में अहम फैसला लिया गया है अब आरक्षित दर 30 प्रतिशत की बजाय सिर्फ 10% दर पर ही समाजो को जमीन आवंटित की जाएगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...