अखिल भारतीय पोलिंग बूथ कांग्रेस ने राजस्थान बूथ कांग्रेस में अख्तर खान अकेला कोटा लोकसभा की 8 विधानसभा के अध्यक्ष नियुक्त ,
कांग्रेस के मिशन 2024 के लिए , हर बूथ पर , संगठन के बूथ कार्यर्कताओं को मज़बूती देने , के लिए पूर्व महाधिवक्ता राजस्थान सरकार ,गिरधारी सिंह बाफना के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत ,
कोटा 21 सितम्बर , राजस्थान की 200 विधानसभा , 25 लोकसभा सीटों के ,, 51965 बूथों पर कांग्रेस संगठन में आगामी विधानसभा , लोकसभा, चुनावों में माइक्रो मैनेजमेंट के तहत मिशन 2024 में , , अखिल भारतीय कांग्रेस के निर्देशानुसार ,, अखिल भारतीय पोलिंग बूथ कांग्रेस ने राजस्थान बूथ कांग्रेस का भी गठन किया है इसमें , पूर्व महाधिवक्ता राजस्थान सरकार , गिरधारी सिंह बाफना को , राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है , , बाफना ने , राजस्थान के सभी बूथों पर , कांग्रेस के पक्ष में , वोटिंग प्रणाली , वोटर्स का ट्रेंड सहित अन्य प्रबंधन के लिए , लोकसभा की बूथ संख्या के प्रबंधन के लिए लोकसभा बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति की है , मिशन2024 में, कोटा लोकसभा क्षेत्र की ज़िम्मेदारी , वरिष्ठ वकील अख्तर खान अकेला को दी गई है, ,अख्तर खान अकेला , पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य , अल्पसंख्यक विभाग के सम्भागीय चेयरमेन के पद पर भी कार्यरत रहे हैं , वोह सेवादल बिरादरी के प्रदेश पदाधिकारी , वक़्फ़ कमेटी कोटा में , वरिष्ठ उपाध्यक्ष विधि सलाहकार , रहे हैं वर्तमान में अख्तर खान अकेला , प्रदेश विधि मानवाधिकार विभाग के, को ऑर्डिनेटर के पद पर भी कार्यरत हैं , अख्तर खान अकेला ने , प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी सिंह बाफना का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की कोटा लोकसभा क्षेत्र में बूंदी की दो , कोटा की , छ विधानसभा क्षेत्र में बूथ प्रबंधन के कार्य को शुरू कर दिया गया है , अख्तर खान अकेला ने बताया की , कोटा लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्रों में , कुल 1435 बूथों पर प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर , नए लोगों को भी जोड़ने के प्रयास शुरू किये जा रहे हैं , उन्होंने बताया , की कोटा लोकसभा क्षेत्र में , 1418 स्थाई , 17 अस्थाई ऑक्सिलरी बूथ हैं , ,जिसमे पीपल्दा विधानसभा में 242 ,, सांगोद में 249 , कोटा उत्तर में 225 , कोटा दक्षिण में 212 , लाडपुरा मेँ 257 , रामगंजमंडी में 250 , बूंदी ज़िले में केशोराय पाटन 297 , बूंदी में 319 बूथ हैं , जिनके प्रबंधन का काम नई टीम के गठन की शुरुआत के साथ शुरू कर दिया गया हैं , ,अख्तर खान अकेला ने राजस्थान मिशन 2024 , अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस फिर से ,, अभियान के बारे में राजस्थान भर के बूथ मैनेजमेंट प्रबंधन के बारे में बताते हुए कहा के राजस्थान में भी हर लोकसभा क्षेत्र में गिरधारी सिंह जी बाफना के नेतृत्व में , टीम काम पर लगी हुई है , जो आपस में समन्वय स्थापित कर, प्रदेश नेतृत्व के साथ सामंजस्य के साथ काम कर रही हैं , , ,राजस्थान प्रदेश बूथ कांग्रेस में ,, प्रदेश के कुशल , वरिष्ठ , अनुभवी लोगों की टीम गठित की गई है , ,जिसमे , गंगानगर से सुखवीर सिद्धू ,, बीकानेर में कमल नारायण पुरोहित ,, चूरू में विधि मानवाधिकार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह पुनिया ,, झुंझुनू में जवाहर सिंह राव , सीकर में भगवान सिंह नागा , जयपुर ग्रामीण में पी सी देवंदा , जयपुर में संत कुमार जैन , ,अलवर में माखन सिंह , भरतपुर में प्रवीण फौजदार ,, करोली धोलपुर में धर्मेंद शर्मा , टोंक सवाई माधोपुर में मुजीब आज़ाद , अजमेर में शक्ति प्रताप सिंह , जोधपुर में हरदेव बिश्नोई ,, बाड़मेर में उम्मेद सिंह तंवर , बांसवाड़ा में शंकर यादव , चित्तौड़गढ़ में दिलीप जी , भीलवाड़ा में अक्षय त्रिपाठी , कोटा बूंदी में अख्तर खान अकेला ,, झालावाड़ बारा में ,, कपिल माथोदिया को नियुक्त किया गया है, जबकि , बलविंदर सिंह बराड़ ,,गणेश परिहार , विजय सिंह पुनिया , डॉक्टर जोएब नक़वी , कुसुम लता जैन , बीना कुमारी , , डॉक्टर विभूति भूषण शर्मा ,, भगवत सिंह नंद किशोर स्वर्णकार , जिनेश जैन , रुबिन काला , घनश्याम राठोड ,, एल डी शर्मा , सुनील शर्मा , राजेश महृषि , प्रदीप कलवानिया , विनोद जैन लक्ष्मन मीणा को , सम्पर्क प्रभारी बनाया गया है , , गिरधारी सिंह बाफना शीघ्र ही , अखिल भारतीय कांग्रेस ऑल इंडिया बूथ कमेटी की , राजस्थान इकाई , के लोकसभा अध्यक्षों , और सम्पर्क सम्वन्यकों के साथ बैठक कर, आवश्यक दिशा निर्देश जारी करेंगे , जिसमे , कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)