आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 अगस्त 2023

"वाईब्रैंट अकेडमी देगा अब मात्र एक रूपये में ऑफलाइन कोचिंग, हॉस्टल और मेस"

 

"वाईब्रैंट अकेडमी देगा अब मात्र एक रूपये में ऑफलाइन कोचिंग, हॉस्टल और मेस"
कोटा।वाइब्रेंट एकैडमी देगा मात्र एक रुपए में ऑफलाइन कोचिंग हॉस्टल और मैस कोचिंग
टेस्ट के माध्यम से होगा चयन
वज्र 111कार्यक्रम के तहत होगा 10वीं से 12वीं के विद्यार्थियों का टेस्ट
मात्र ₹1 में पढ़ेंगे मेरिट में आने वाले बच्चे
हेलो वर्ल्ड के माध्यम से मात्र ₹1 में हॉस्टल और ₹1 में मैस
कोटा। देश पढ़ाई के क्षेत्र में अपने फैकल्टी के माध्यम से आईआईटी एवं जी में नाम कमाने वाली प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान वाइब्रेंट अकैडमी वज्र 111 कार्यक्रम की लॉन्चिंग की है जिसके तहत वाइब्रेंट एकेडमी के द्वारा आयोजित निशुल्क टेस्ट में मेरिट में आने वाले बच्चों से मात्र ₹1 कोचिंग फीस ली जाएगी वही हेलो वर्ल्ड के माध्यम से मात्र ₹1 में हॉस्टल की सुविधा साथ ही ₹1 में ही मैस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जावेगी।
वाइब्रेंट एकेडमी के निदेशक महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि वज्र 111 की लॉन्चिंग की गई है जिसके तहत वाइब्रेंट एकेडमी के द्वारा दसवीं मैं अध्यनरत तथा 11वीं 12वीं में अध्यनरत एवं उत्तीर्ण किए गए बालक बालिकाओं का टेस्ट आयोजित किया जाएगा टेस्ट में मेरिट में आने वाले प्रथम 111 बालक बालिकाओं को वाइब्रेंट एकेडमी की ओर से मात्र ₹1 में निशुल्क कोचिंग व्यवस्था उपलब्ध कराई जावेगी साथ ही स्टडी मटेरियल भी फ्री में बोर्ड क्लासेस प्रैक्टिकल लैब कंप्यूटर लैब डाउट क्लीयरिंग की सुविधा भी फ्री निशुल्क उपलब्ध कराई जावेगी साथ ही हेलो वर्ल्ड के तत्वावधान में इन्हीं 111 बालक बालिकाओं को मात्र ₹1 में हॉस्टल की सुविधा तथा मात्र ₹1 में ही खाने की मैस की सुविधा कराएगी। इस अवसर पर वाइब्रेंट अकादमी के निदेशक गण अध्यापक गण, समस्त स्टाफ हेलो वर्ल्ड एवं नेक्स्टवे के सीईओ जितेंद्र जगदेव एवं हेलो वर्ल्ड के सीईओ सौरभ अग्रवाल उपस्थित रहे ।
वाइब्रेंट एवं हेलो वर्ल्ड का नवाचार
जी हां, सुनने में थोड़ा अलग लगेगा और कोटा शहर में ऐसी पहल करना जरा मुश्किल लगता है, लेकिन वाईब्रैंट एकेडमी एक ऐसी ही कोशिश वज्र 111 लेकर आज आप सबके सामने है, जिसमें विद्यार्थी को मिलेगा सिर्फ 1 रूपये में ऑफलाइन कोचिंग, 1 रुपये में हॉस्टल एवं 1 रूपये में मेस।
12,000 से अधिक आईआईटियन देने वाला संस्थान
वाईब्रैंट एकेडमी देश के अग्रणी कोचिंग संस्थानों में से एक है जो IIT-JEE में अब तक 12,000 से अधिक IITians दे चुका है। शिक्षा की गुणवत्ता एवं नवीनतम पाठ्यसामग्री साथ ही अनुभवी शिक्षकों द्वारा क्लासेज, अपने आप में वाईब्रैंट को अलग पहचान दिलाता है। वाईब्रैंट एकेडमी ऐसे विद्यार्थियों को सिर्फ 1 रूपये में कोचिंग का अवसर देगा जो कि शैक्षिक रूप से मेधावी हैं अथवा आर्थिक रूप से अक्षम हैं, जिससे उनको अपना भविष्य बनाने के सिर्फ सपने न देखने पड़े, वाईब्रैंट एकेडमी उनके सपनों को पंख लगायेगा। वाईब्रैंट एवं हैलो वर्ल्ड के संयुक्त रूप से उक्त कार्य में जुड़ने से छात्र छात्राओं को मात्र 1 रूपये में आवास एवं 1 रूपये में भोजन की भी सुविधा मिलेगी।
राष्ट्र निर्माण में सहयोग एवं पोस्टर विमोचन कार्यक्रम
वाइब्रेंट एकेडमी में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में जानकारी देते हुए संस्था निदेशक महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मेघावी एवं आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिए कुछ ऐसे कार्यक्रम होने आवश्यक हैं जिससे कि शिक्षा का दायरा और बढ़े एवं राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें।
इस अवसर पर वाईब्रैंट एकेडमी के निदेशक गण, अध्यापक एवं समस्त स्टाफ के सदस्य हेलो वर्ल्ड के सीबीओ सौरभ अग्रवाल उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...