संभाग में,4 दिन में चार पुण्य आत्माओं के नेत्रदान संपन्न
बीते
चार दिनों में शहर में कर पुण्य आत्माओं के आकस्मिक निधन के उपरांत उनके
परिजनों ने शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से नेत्रदान का पुनीत कार्य
संपन्न करवाया ।
रविवार को
वल्लभबाड़ी निवासी श्रीमति मंजू बेरी के आकस्मिक निधन के उपरांत,शाइन
इंडिया के ज्योति मित्र महिमन राठी की सूचना पर एवं उनके बेटे राजीव,आलोक
और अनूप बेरी की सहमति के उपरांत नेत्रदान की प्रक्रिया निवास पर संपन्न
हुई । ज्ञात हो की वर्ष 2006 में मंजू जी के पति श्री टी सी बेरी का भी
मरणोपरांत नेत्रदान संपन्न हुआ था।
इसी
क्रम में सोमवार को विद्या विहार कॉलोनी, स्टेशन क्षेत्र निवासी श्रीमती
तारा देवी जैन के आकस्मिक निधन के उपरांत उनके भतीजे महेंद्र कुमार जैन की
सहमति से नेत्रदान संपन्न हुआ ।
सोमवार
को ही नाकोड़ा कॉलोनी,बाराँ निवासी अंतर्राष्ट्रीय मांडणा कलाकार श्रीमती
कौशल्या देवी शर्मा के आकस्मिक निधन के उपरांत, संस्था के ज्योति मित्र
हितेश खंडेलवाल की सूचना पर एवं कौशल्या जी के बेटे डॉ० धर्मेंद्र और
जितेंद्र शर्मा की सहमति के उपरांत, कोटा से बाराँ जाकर नेत्रदान की
प्रक्रिया संपन्न हुई।
आज
मंगलवार को जवाहर नगर स्थित श्री नानक राम राजानी के आकस्मिक निधन के
उपरांत उनके बेटे राजकुमार, जितेंद्र,किशन लाल राजानी की सहमति के उपरांत
संस्था की ज्योति मित्र हरि प्रकाश पंजवानी की सूचना पर नानक जी के निवास
स्थान पर ही उनके नेत्रदान का कार्य संपन्न हुआ ।
इस
तरह से संस्था के सहयोग से बीते 4 दिनों में 4 पुण्य-आत्माओं के नेत्रदान
का कार्य संपन्न हुआ, नेत्रदान के इस पुनीत कार्य में शाइन इंडिया फाउंडेशन
संस्था, के डॉ कुलवंत गौड़ और टिंकू ओझा का सहयोग रहा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)