आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 अगस्त 2023

राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त का सपत्निक देहदान संकल्प

 राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त का सपत्निक देहदान संकल्प


नेत्रदान के कार्य के साथ-साथ झालावाड़ शहरवासी अब देहदान के प्रति भी काफी जागरूक होने लगे हैं, शाइन इंडिया फाउंडेशन नैत्रदान-अंगदान-देहदान के क्षेत्र में पिछले 12 वर्षों से हाड़ौती संभाग में कार्य कर रही है, यही कारण है कि,यही कारण है कि,2 वर्ष में 4 पुण्यात्माओं के देहदान भी संस्था के माध्यम से झालावाड़ मेडिकल कॉलेज को हुए है और जिले के 30 से ज्यादा लोग अपना देहदान का संकल्प पत्र भी संस्था के साथ भर चुके हैं ।

बड़ के बाला जी,झालावाड़ निवासी,श्री प्रधुम्न कुमार जैन व श्रीमति कुसुमलता जैन ने संस्था की ज्योति मित्र विमल कटारिया और नितिन कटारिया की प्रेरणा पर शाइन इंडिया फाउंडेशन के साथ देहदान का संकल्प पत्र भरा है ।

प्रधुम्न जी,विधुत विभाग,झालावाड़ से सेवानिवृत्त हुए हैं । देहदान संकल्प लेने से पूर्व उन्होंने अपनी पत्नी कुसुम लता बेटे रत्नेश और बहू प्रियंका को देहदान संकल्प लेने के बारे में बताया ।

बेटे रत्नेश ने पिता की संकल्प का मान रखते हुए,उनसे कहा कि,एक बार वह देहदान के बारे में सारी प्रक्रिया समझना चाहते हैं,उसके उपरांत ही अपनी सहमति देंगे ।

इस बात पर नितिन कटारिया जी के अनुरोध पर कोटा से डॉ कुलवंत गौड़ ने झालावाड़ पहुंचकर प्रधुम्न जी के पूरे परिवार के सदस्यों को देहदान की महत्वता और उसकी वर्तमान समय में उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही बेटे रत्नेश के मन में देहदान के प्रति जो भी भ्रांतियां थी,उनको भी डॉक्टर गौड़ ने तुरंत ही दूर किया ।

सभी की सहमति के उपरांत शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र,नितिन कटारिया,अजय मोमिया ने घर जाकर देहदान संकल्प से संबंधित सभी प्रक्रिया को पूरा किया और संस्था की ओर से दोनों को प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया ।


प्रेषक 
डॉ० कुलवंत गौड़
8386900102

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...