आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 अगस्त 2023

राजस्थान की न्यायिक व्यवस्था में , सस्ता , सुलभ , त्वरित न्यायिक व्यवस्था और वकीलों के लिए , कल्याणकारी व्यवस्थाओं सहित एकेडमिक व्यवस्था के लिए , राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने , रिकॉर्ड तोड़ काम किये हैं , यही वजह है , के राजस्थान में नए ज़िले बनाकर, नए जिला जज होंगे, मजिस्ट्रेट होंगे , और एक तरफ जहाँ वकीलों को सरकारी स्तर पर , पैरवी के लिए रोज़गार के अवसर मिलेंगे , जज , मजिस्ट्रेट के लिए अवसर मिलेंगे तो दूसरी तरफ सस्ता ,सुलभ , त्वरित न्याय का ,, सूक्ष्म प्रबंधन का इतिहास बना है ,,

 राजस्थान की न्यायिक व्यवस्था में , सस्ता , सुलभ , त्वरित न्यायिक व्यवस्था और वकीलों के लिए , कल्याणकारी व्यवस्थाओं सहित एकेडमिक व्यवस्था के लिए , राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने , रिकॉर्ड तोड़ काम किये हैं , यही वजह है , के राजस्थान में नए ज़िले बनाकर, नए  जिला जज होंगे,  मजिस्ट्रेट होंगे , और  एक तरफ जहाँ वकीलों को सरकारी स्तर पर , पैरवी के लिए रोज़गार के अवसर मिलेंगे , जज , मजिस्ट्रेट के लिए अवसर मिलेंगे तो दूसरी तरफ सस्ता ,सुलभ , त्वरित न्याय का ,, सूक्ष्म प्रबंधन का इतिहास बना है ,,
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने , मुख्यमंत्री आवास पर , सभी वकील साथियों को सम्बोधित्र करते हुए कहा के , में खुद भी वकील हूँ , मेने भी काला कोट पहनकर वकालत  की हैं , में वकीलों का दर्द समझता हूँ , उनके कल्याण , संरक्षण , सुरक्षा , रोज़गारोन्मुखी व्यवस्था के तहत मेने क्या कुछ नहीं किया , अभी इस बारे में आपको , विधि मंत्री शांति कुमार  धारीवाल साहब , प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा साहब ने बताया है , उन्होने कहा के वकीलों में देश को आज़ाद  कराया है , हर संकट की घडी में आम जनता के लिए संघर्ष किया है , हक़ की बात की है , मुख्यमंत्री ने कहा , के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा साहब ने आपको वकील कर लिया है , अब आप , हमारे पक्ष में मुक़दमा लड़कर , हमे  जिताओ , ,  , राजस्थान  प्रदेश कांग्रेस के विधि मानवाधिकार आर टी आई विभाग के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पुनिया , संरक्षक पूर्व महाधिवक्ता गिरधारी लाल बाफना , सहित सभी पदाधिकारियों के आह्वान पर मुख्यमंत्री निवास पर जयपुर में , अधिवक्ताओं का एक संवाद कार्यक्रम हुआ जिसमे , कोटा से प्रदेश कन्वीनर विधि विभाग अख्तर खान अकेला , महासचिव राजेश शर्मा , सचिव ओंकारेश्वर शर्मा , कोटा जिला अध्यक्ष पदम् गौतम सहित दर्जनों वकील साथियों ने , हिस्सा लिया ,, कार्य्रकम में , पूर्व महाधिवक्ता गिरधारीलाल बाफना ने , सभी अधिवक्ताओं से ,, राजस्थान के अपने अपने क्षेत्र में आम जनता से ,जुड़कर  उनकी संवेदनाएं जानने , उनकी मदद का आह्वान करते हुए , राजस्थान में आम जनता के कल्याण , सुरक्षा , शिक्षा , भाईचारा , सद्भावना , विकास , सोंदर्यकरण , रोज़गार के अवसर , मुफ्त चिकित्सा , राजस्थान की आर्थिक मज़बूती , मज़बूत क़ानून और न्यायिक व्यवस्था के लिए जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐतिहासिक काम किये है , उन्हें आम जनता तक पहुंचाकर,  कहो दिल से , कांग्रेस फिर से , के नारे के साथ , कांग्रेस के पक्ष में मोटिवेट करने का आह्वान किया , ,कार्य्रकम में , बोलते हुए , विधि न्याय मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल ने , राजस्थान के वकीलों के लिए , दस करोड़ रूपये लाइब्रेरी व्यवस्था , दस करोड़ रूपये अधिवक्ता कल्याण कोष के लिए ,, हर जिला स्तर की न्यायालय में वकीलों की सुविधा के लिए भवन विस्तार , वगेरा के कार्य  करवाने , , एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बनाने , नई कोर्ट्स खोलने , कई जगह पर , वकीलों को , पृथक से कॉलोनी के लिए रियायती दर  पर ,प्लाट देने , विकास , विस्तार  कार्य करवाने , जयपुर और जोधपुर में , वकीलों  के लिए , विश्राम ग्रह बनवाने ,, अधिवक्ता कल्याण अधिनियम में संशोधन कर , अनुदान देने , और हर साल के बजट में बिना  मांगे , पांच करोड़ रूपये देने , कोरोना  काल में वकील साथियों को , आर्थिक मदद के लिए पृथक से सहयोग राशि ,देने  ,, सरकारी वकीलों का मानदेय बढ़ाने , स्थाई रूप से दस प्रतिशत ऑटोमेटिक बढ़ोतरी का नियम बनाने , सहित कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा , के  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो , वकील साथियों के कल्याण , सुरक्षा , संरक्षण ,एकेडमिक स्तर सहित रोज़गारोन्मुखी कार्य्रकम चला रहे हैं , वोह देश भर में ऐतिहासिक हैं , विधि न्याय , मंत्री  शांति कुमार धारीवाल ने , सभी वकील साथियों से आगामी चुनावों में , अपने अपने क्षेत्रों में , कहो दिल से , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में , कांग्रेस सरकार फिर से , के मिशन में जुट जाएँ , नारे लगाने से काम नहीं चलेगा ,करके बताएं , ताकि ,वकील साथियों के लिए आगामी निर्वाचित सरकार द्वारा फिर संरक्षित कार्यक्रमों , कल्याणकारी कार्य्रकमों सहित , रोज़गारोन्मुखी , एकेडमिक , कार्यक्रम चलाये जाएँ , नै कोर्ट खोली जाएँ , ,संवाद कार्य्रकम में बोलते हुए , कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा के , में भी पहले वकील था ,, में वकीलों के सम्मान , उनके कर्तव्यों को समझता हूँ , यह एक बार जिसके पक्ष में वकालत नामा लगताकर, वकील बना जाते हैं , उसे केस जिताने के लिए पूरा दम खत्म लगा देते हैं , उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा  , के मेने , इन्हे कांग्रेस की सरकार लाने के लिए फिर से वकील करते हुए , वकालतनामे पर साइन करवा लिए है ,, उन्होंने वकील साथियों से कहा के , आप का पक्षकार मज़बूत है , आपको जनता की अदालत में , अपने  पक्षकार अशोक गहलोत की सरकार के पक्ष में देने के लिए तर्क ही तर्क है , महँगाइ के खिलाफ राहत योजनाए ,  मुफ्त चिकित्सा , वकीलों का सम्मान , स्वाभिमान , आम जनता को हर तरफ राहत ही राहत , सभी कुछ तो है , इसलिए , कांग्रेस लाओ , फिर से राजस्थान में , खुशहाली, विकास लाओ ,, ,कॉंग्रेस  के  विधि मानवाधिकार आर टी आई प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह पुनिया ने , राजस्थान के सभी ज़िलों से आये अधिवक्ता साथियों को , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को , प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा को , विधि न्याय मंत्री शांति कुमार धारीवाल साहब को , धन्यवाद दिया और वकीलों से  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की  कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार के साथ , चुनाव अभियान में जुट जाने का आह्वान किया ,, , इसके पूर्व पूर्व महाधिवक्ता गिरधारी लाल बाफना,  पूर्व चेयरमेन बार कौंसिल शहीद हसन , सुशील शर्मा , अतिरिक्त महाधिवक्ता विभूति भूषण ,, सहित सभी वरिष्ठ अधिक्वताओं ने , अतिथियों का स्वागत किया , जबकि , बार कौंसिल के चेयरमेन , अतिरिक्त महाधिवक्ता , घनश्यम जी राठोड साहब ने भी , सभी वकील साथियों को , धन्यवाद दिया , अतिथियों का स्वागत किया ,  राजस्थान प्रदेश विधि मानवाधिकार आर टी आई विभाग के प्रदेश कन्वीनर अख्तर खान अकेला ने , बताया के , मुख्यमंत्री अधिवक्ता संवाद कार्यक्रम में , जयपुर , के बाद , कोटा संभाग के वकीलों की उपस्थित सर्वाधिक रही जिसमे ,  कोटा , झालावाड़ , बारां , बूंदी के अधिवक्ता अधिकतम उपस्थित रहे , महिला अधिवक्ताओं का नेतृत्व सपना महरोत्रा ने किया , जबकि राजेश शर्मा ,  पदम् गौतम , शम्भू  विजय , हितेश जैन , संजय पाटोदी , ललित शर्मा , प्रेम नामदेव , विजय कछावा , धीरेन्द्र सिंह राजावत , , सूरज सिंह यादव , झालावाड़ के ओंकारेश्वर शर्मा , बारां के असलम भारती , बूंदी ,के शिफाउल हक़ सहित सभी वकील साथियों , ने बाद में , , मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत , ,विधि मंत्री शांति कुमार धारीवाल ,  प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ,, प्रदेश अध्यक्ष विधि मानवाधिकार कुलदीप सिंह जी पुनिया ,, बार कौंसिल चेयरमेन , घनश्याम जी राठोड , गिरधारी सिंह बाफना , विभूति भूषण , सुशिल शर्मा ,सय्यद शाहिद हसन , को धन्यवाद दिया , , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...