*कोटा मैं शुरुआत दहेज मुक्त, दिखावा मुक्त शादी की,
नशा मुक्त और सादगी पूर्ण विवाह
विक्रम सिंह चौहान
कोटा। प्रताप सिंह हाड़ा, ठिकाना खुरी (हाड़ोती संभागीय संयोजक, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा) की भानजी बाईसा किरण कंवर सुपुत्री स्व.प्रवीण सिंह जी (अकोदिया) का विवाह अभिषेक सिंह पुत्र उदम सिंह खींची (कोलूखेड़ी) के साथ सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
यह शादी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना दहेज विरोधी इकाई की विचारधारा से प्रेरित थी। सांगोद प्रोग्राम के दौरान प्रताप सिंह से मुलाकात हुई थी, उस समय श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना दहेज विरोधी इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह महरौली के विचारो से प्रभावित हुए और दहेज मुक्त शादी का निर्णय लिया।
इस शादी में जयपुर से पधारे श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना दहेज विरोधी इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह महरौली, कोर कमेटी से धर्मेंद्र शेखावत झाड़ली, हाड़ोती संभाग अध्यक्ष बाईसा हेमलता चौहान, कोटा उपाध्यक्ष बाईसा निधि नरूका, सचिव बाईसा नीलू राजावत, संयुक्त सचिव बाईसा संजना राठौड़ , संगठन मंत्री बाईसा रामस्वर्ण झाला, महामंत्री बाईसा यशोधरा हाड़ा, कोषाध्यक्ष बाईसा सुमन कंवर और नेहा हाड़ा तथा अन्य मातृ शक्ति और सदस्य उपस्थित रहे ।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना दहेज विरोधी इकाई की टीम ने वर वधु को आशीर्वाद देकर, कुरीतियों के खिलाफ विवाह करने पर नव युगल को
बधाई
और शुभकामनाएं प्रेषित की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)