कोटा पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में रेंज में बड़ी कार्यवाही
1325 पुलिस अधिकारी एवं जवानों की 369 टीमों ने 1575 स्थानों पर एक साथ दी दबिश,
1283 अपराधी हिरासत में
रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा के निर्देशन में रेंज के चारों जिलों में 1325 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 369 टीमों ने 1575 स्थानों पर एक साथ दबिश दी। रेंज में कुल 1283 वांछित अपराधी और असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है।
आईजी ने बताया कि आर्म्स एक्ट, एक्साइज, एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में 504 जबकि फायर आर्म्स एक्ट में 31 आरोपियों को गिरफ्तार कर 23 धारधार हथियार बरामद किए। इसके अलावा अवैध शराब का धंधा करने वालों 41 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1443 देशी शराब के पव्वे व 41 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की गई। नशे का सामान रखने वालों के यहां भी दबिश दी गई। इस दौरान 6 अपराधियों के कब्जे से 7 किलो डोडा, 3 ग्राम स्मैक, 1 किलो 947 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)