*रेजोनेंस के विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड में टॉप 50 में 8 और टॉप 100 में 15 रैंक हासिल की
रेजोनेंस में प्रवेश उत्सव शुरू
कोटा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए देश भर में विख्यात रेजोनेंस संस्थान के विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड 2023 में एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहरा दिया है।
संस्थान के छात्र बिक्किना अभिनव चौधरी ने अखिल भारतीय वरीयता 7 प्राप्त की है, जबकि देशांक प्रताप सिंह ने एआईआर 22 के साथ एससी वर्ग में एआईआर 1 हासिल किया।
अन्य विद्यार्थी जिन्होंने टॉप 100 ऑल इंडिया रैंक में स्थान बनाया उनमें मयंक सोनी 26, तनिष्क महेश मंधाने एआईआर 29 (एआईआर 3 ईडब्ल्यूएस श्रेणी), कृतिन गुप्ता एआईआर 32, नमन गोयल एआईआर 33, एस एस सुमेध एआईआर 37, कौशल विजयवर्गीय एआईआर 44, भव्य बंसल एआईआर 54, रिदम जैन एआईआर 61, दीपेन सोजित्रा एआईआर 63 (एआईआर 1 पीडब्ल्यूडी श्रेणी), केयान कार्तिकेय राजेश एआईआर 66, कृष गुप्ता एआईआर 69 (एआईआर 6 ईडब्ल्यूएस श्रेणी), अपूर्व समोटा एआईआर 92, मुहम्मद साहिल अख्तर एआईआर 99 (एआईआर 1 ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी श्रेणी) शामिल हैं ।
संस्थान के 8 विद्यार्थियों ने अखिल वरीयता क्रम की शीर्ष 50 वरीयता में स्थान बनाया जबकि 15 विद्यार्थी शीर्ष 100 में रहे। इनमें से कुछ विद्यार्थियों ने रेजोनेंस के विशेषज्ञ फैकल्टी मेंबर द्वारा ऑनलाइन कोचिंग प्राप्त की ।
संस्थान की छात्राओं ने भी शानदार प्रदर्शन किया जिसमें अदिति सिंह और अनुष्का सिंघल ने क्रमशः अखिल भारतीय रैंक 104 और 291 हासिल की वहीँ हिंदी माध्यम छात्रों में बिपिन मीणा ने एसटी श्रेणी में अखिल भारतीय वरीयता 61 हासिल की।
सभी विद्यार्थियों व फैकल्टी मेंबर्स ने इस शानदार रिजल्ट पर खुशी व्यक्त की । एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर एवं विद्यार्थियों के साथ डांस करके इस सफलता का जश्न मनाया ।
श्री आर के वर्मा, प्रबंध निदेशक ने सभी सफल विद्यार्थियों को एवं उनके अभिभावकों को
बधाई
दी तथा विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी ।इस साल, जेईई (एडवांस्ड) 4 जून को आयोजित किया गया था जिसमें 180 अंकों के 2 पेपर थे और सम्पूर्ण परीक्षा 360 अंकों की थी। आयोजन संस्थानों के अनुसार सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए रैंक सूची (काउंसलिंग के लिए पात्र) में कट ऑफ 86 अंक (23.89%) है, ओबीसी-एनसीएल और सामान्य-ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए 77 अंक (21.50%) और एससी और एसटी श्रेणियों के लिए 43 अंक (11.95%) हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)