पिता प्रत्येक बच्चे के लिए धरती पर ईश्वर का साक्षात रूप
-मोशन में फादर्स डे सेलिब्रेशन
कोटा.
मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने कहा कि हर पिता अपने बच्चों के लिए बहुत त्याग करते हैं। पिता जीवन मूल्यों का अहसास कराते हैं और वे प्रत्येक बच्चे के लिए धरती पर ईश्वर का रूप होते हैं।
नितिन विजय मोशन एजुकेशन के फाउंडेशन डिवीजन की ओर से द्रोणा कैंपस में रविवार सुबह आयोजित फादर्स डे सेलिब्रेशन के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज मैं अपने पिता के प्रति उनके अटूट प्रेम, समर्थन और मुझ पर विश्वास के लिए हृदय से आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मेरे लिए मेरे पिता सुपर हीरो हैं। पापा, आपके प्यार और प्रोत्साहन ने मेरे सपनों और आकांक्षाओं को आकार दिया है। मेरे मार्गदर्शक बनने और मुझे यह सिखाने के लिए आपका धन्यवाद कि मेहनत और दृढ़ संकल्प से सब कुछ हासिल किया जा सकता है। मुझे आज भी याद है मेरे पिता के चेहरे पर गर्व का भाव जब मेरा आईआईटी में सिलेक्शन हुआ था |
मोशन के चेयरमैन सुरेंद्र विजय ने कहा कि पिता अपनी संतान को सुख देने के लिए सब कुछ भुला कर रात दिन मेहनत करते हैं और उन्हें हर वह सुविधा देना चाहते है जो उन्हें भी कभी नहीं मिली। डायरेक्टर सुशीला विजय ने कहा कि आज हम अपने जीवन में पिता का सम्मान करने और उनके योगदान को याद करने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। मेरे पिता भी मेरे मार्गदर्शक, मेरी प्रेरणा का स्रोत थे। मोशन की डायरेक्टर डॉ स्वाति विजय ने कहा कि पिता ने हमें जीवन में संपूर्ण अवसर देने के लिए बहुत त्याग और योगदान किया है। उन्होंने मुझे कड़ी मेहनत और बिना शर्त प्यार देना सिखाया।ज्वाइंट डायरेक्टर रामरतन द्विवेदी, अमित वर्मा, फाउंडेशन डिवीजन के अकेडमिक हेड मुकेश गौड़ भी भौजूद थे।
समारोह में भाग लेने आए स्टूडेंट्स और उनके पिता को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर कक्षा छह से दस के बच्चों एवं उनके पिताओं के लिए फन एक्टिविटीज, फॉरगॉटन गेम्स, एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया।
फन गेम्स कम्पटीशन में पिता-पुत्री कमलेश मेहरा व रिद्धि प्रथम और पिता-पुत्र रामरूप राठौर और महेश द्वितीय रहे। गुबारा फोड़ने की प्रतियोगिता में उमेश खंडेलवाल, मोहमद अब्राम, सतीश अग्रवाल, पंकज यादव, हिट द विकेट गेम में चेतन जी, बंसीलाल जी, लेमन रेस में अनिल शर्मा और सितोलिया में भारत जैन विजेता रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)