आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 मई 2023

बिजली के बिलों में फ्यूल सरचार्ज की बेतहाशा वृद्धि को तुरंत वापस लिया जाए

 

बिजली के बिलों में फ्यूल सरचार्ज की बेतहाशा वृद्धि को तुरंत वापस लिया जाए
कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक में सर्वसम्मति से इसका विरोध कर इसे जन आन्दोलन बनाये जाने का निर्णय
कोटा 17 मई 2023 I कोटा डिस्टिक सेंटर हॉस्टल एसोसियेशन की साधारण सभा की बैठक माहेश्वरी चस्का रेस्टोरेंट पर संपन्न हुई ।
कोटा डिस्टिक सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव अनिल अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बिजली के बिलो मे फ्यूल सरचार्ज लगा दिया गया है जिसका सभी सदस्यों ने एकजुट होकर राज्य सरकार से इस बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की उन्होने कहा कि इसके लिए जो भी वृहद स्तर पर इसके खिलाफ जो भी अभियान चलाया जाएगा एसोसिएशन उसमे सम्पूर्ण रूप से अपना पूरा समर्थन करेगी ।
बैठक संबोधित करते हुए चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के सचिव अशोक लड्ढा ने बताया कि लैंडमार्क सिटी में भी 20 हजार से लेकर 1 लाख तक के राशि फ्यूल सरचार्ज के नाम पर बिलों में जुडकर आइ है हमारी एसोसियेशन भी इसका पुरजोर विरोध करती है और इसको जन आंदोलन बनाए जाना चाहिए ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके ।
बैठक को संबोधित करते हुए कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल डॉ अमित गौतम नीरज वर्मा दीपक सिंघल एवं सुरेंद्र कलवार ने बताया कि जवाहर नगर डिस्टिक सेंटर क्षेत्र के प्रत्येक हॉस्टलो मे करीब 10000 से 40000 तक का राशि फ्यूल सरचार्ज के रूप मे बिजली के बिलों में जुड कर आयी है । उन्होंने बताया कि हॉस्टल व्यवसाय कोरोना काल की वजह से पिछले 2 साल तक भारी घाटा उठाया है अभी सभी हॉस्टल व्यवसाइयो की आर्थिक स्थिति बिल्कुल चरमराई हुई है । धीरे-धीरे यह व्यवसाय अब पटरी पर आने लगा है तो सरकार द्वारा या अनावश्यक भार सभी उपभोक्ताओं पर डालकर सभी के साथ कुठाराघात किया है अतः हम सभी सदस्य इसका विरोध करते हैं । बैठक में उपाध्यक्ष बी एस आनन्द एंव सतनारायण विजय कमल कुमार सिंघल ने बताया कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा असर हमारे व्यवसाय पर पड़ा था और अभी हम उससे पूरी तरह से ऊबर भी नहीं पाए है जो पिछले वर्ष की फ्यूल सरचार्ज को जोड़कर बिल भेजे गये है उसमे हॉस्टल मालिकों एवं लीज होल्डर में भी विवाद उत्पन्न हो रहे हैं
बैठक में सदस्य टी सी गर्ग श्रीनाथ राठौर बनवारी गर्ग गिरीराज गुप्ता ने जवाहर नगर क्षेत्र को आदर्श क्षेत्र बनाने के लिए उन्होन कहा कि हमे इस क्षेत्र मे सभी मूलभूत सुविधाओं कोचिग विद्यार्थियो की सुरक्षा सुविधा आदि का भी ध्यान रखना पडेगा ताकी बाहर से आने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा और सुविधा को और बेहतरीन बनाने के लिए हम सभी कटिबध्र है बैठक मे सभी सदस्यो ने क्षेत्र को आदर्श क्षेत्र बनाकर विद्यार्थियों एवं आने वाले उनके अभिभावकों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो ऐसी व्यवस्था के लिए हम सभी को कार्य करना होगा हम सभी को ना रहने वाले विद्यार्थियों को अच्छी से अच्छी सुविधा एवं व्यवस्था देने के लिए हम कटिबद्ध है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...