आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 मई 2023

संभागीय आयुक्त ने किया पदभार ग्रहण संभाग में योजनाओं की बेहतर क्रियान्विति आमजन को राहत होगी प्राथमिकता-संभागीय आयुक्त

 

संभागीय आयुक्त ने किया पदभार ग्रहण
संभाग में योजनाओं की बेहतर क्रियान्विति आमजन को राहत होगी प्राथमिकता-संभागीय आयुक्त
कोटा 17 मई। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने बुधवार को प्रातः पदभार ग्रहण कर संभागीय आयुक्त एवं सीएडी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। कोटा पहुंचने पर संभागीय आयुक्त का जिला कलक्टर ओपी बुनकर, बून्दी जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त राजपाल सिंह, अतिरिक्त क्षेत्रीय विकास आयुक्त सीएडी नरेश मालव सहित अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अगवानी की।
संभागीय आयुक्त ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि संभाग में सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की बेहतर क्रियान्विति, विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ गति प्रदान करना उनकी प्राथमिकता में होगा। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत शिविरों में प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पंजीयन के साथ योजनाओं के लाभ के गारंटी कार्ड मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा। प्रशासन शहरों के संग व गांवों के संग अभियान में सरकार की मंशा के अनुरूप आम नागरिकों को मौके पर अधिक से अधिक लाभ प्रदान किए जाएं इसके लिए अधिकारियों को पाबन्द किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नहरी क्षेत्र में किसानों को अन्तिम छोर तक पानी मिल सके इसके लिए नहरों व धोरों के पक्का करने के कार्य को गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि आमजन के लिए उनके कार्यालय के द्वार हमेशा खुले रहेंगे, जनता को समय पर योजनाओं का लाभ व समस्या निराकरण कराया जाएगा।
कार्यालय का निरीक्षण-
संभागीय आयुक्त डॉ. सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद संभागीय आयुक्त कार्यालय के विभिन्न अनुभागों, सीएडी कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण कर अधिकारियों से कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई का नियमित ध्यान रखने व आमजन के कार्यों को समयबद्धता के साथ करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त राजपाल सिंह, अतिरिक्त क्षेत्रीय विकास आयुक्त नरेश मालव सहित कार्यालय के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
---00---
आमजन को अब दोहरी राहत, शिविरों में जनसुनवाई भी होगी
कोटा 17 मई। महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांव के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत आयोजित किए जा रहे शिविरों में अब जनसमस्याओं की सुनवाई भी होगी। जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि इन शिविरों में आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए आने वाली परिवेदनाओं की सुनवाई कर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिविरों में प्राप्त परिवेदनाओं को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करवाकर उनका त्वरित निस्तारण करेंगे।
लक्ष्य के मुकाबले 52 फीसदी से अधिक परिवार लाभान्वित-
आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में लक्ष्य के मुकाबले 52 फीसदी उपलब्धि अर्जित की जा चुकी है। जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि जिले में 5 लाख 41 हजार 445 परिवारों के लक्ष्य के विरूद्ध 2 लाख 85 हजार 751 परिवारों को शिविर में दी जा रही योजनाआंें मंे लाभान्वित किया जा चुका है।
जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा तथा चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 2लाख 21हजार से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है। इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में लगभग 69 हजार , मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 1 लाख 74 हजार से अधिक, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 12 हजार से अधिक, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 1 लाख 80 से ज्यादा लाभार्थियों का पंजीयन कर गांरटी कार्ड वितरित किए गए हैं। इसी तरह मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 65 हजार से अधिक, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 96 हजार से अधिक लाभार्थियों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 67 हजार से अधिक जबकि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 21 हजार से अधिक लाभार्थियों का पंजीयन कर गांरटी कार्ड वितरित किए गए हैं।
---00---
सिराजुद्दीन को मिला चिरंजीवी सुरक्षा कवच
कोटा 17 मई। कोटा में चल रहे मंहगाई राहत शिविरों में आमजन राहत पा रहे हैं। सिविल लाइन्स के निकट रहने वाले सिराजुद्दीन फार्मेसी कार्य से जुडे हैं जिसके कारण अधिकांश समय वे यात्रा करते हैं। दुर्घटना बीमा अब तक करा नहीं पाए लेकिन मंहगाई राहत शिविर में आए तो उन्हें सहज ही चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिल गया। इस योजना में पंजीकृत होकर सिराजुद्दीन खुशी से फूले नहीं समाए और बोले मेरे फील्ड जॉब के लिहाज से यह बहुत जरूरी था। शिविर में मुझे यह सुविधा मिली जिसके लिए सरकार का लाख लाख शुक्रिया।
इसके अलावा उन्हें 100 यूनिट फ्री बिजली का भी तोहफा मिला। इस पर सिराजुद्दीन करते हैं कि भीषण गर्मी में यह योजना शीतलता का आभास कराने जैसी है। उन्हें अन्नपूर्णा फूड पैकेट का भी लाभ मिला। उन्हांेने मंहगाई राहत कैम्प को जरूरतमंदों के लिए वरदान जैसा बताया।
---00---
महँगाई राहत शिविर में मंजू के चेहरे पर आई मुस्कान
कोटा 17 मई। कोटा के हरिओम नगर की रहने वाली मंजू बाई के चार बच्चे हैं। मंजू के पति ठेला चला कर परिवार का पेट भरने की कोशिश करते हैं लेकिन महंगाई के दौर में पति की कमाई से दो वक्त की रोटी का गुजारा हो पाना भी मुश्किल हो रहा था, इसलिए मंजू ने मेस में काम करना शुरू कर दिया।
महंगाई से राहत पाने की आस में मंजू आवश्यक दस्तावेज लेकर महंगाई राहत शिविर में पंहुची, जहां मंजू को 100 यूनिट मुफ्त बिजली, अन्नपूर्णा फ्री राशन पैकेट, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा एवं इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभ मिला। मंजू राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहती हैं कि अब इन योजनाओं से मिली राहत से वह कुछ पैसे बचा पाएंगी और स्वाभिमान के साथ अपने बच्चों को दो वक्त की रोटी खिला पाएंगी।
---00---
आज यहां लगेंगे महंगाई राहत शिविर
कोटा 17 मई। राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान अन्तर्गत 18 मई को विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं निकाय क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं निकाय क्षेत्र में दो दिवसीय शिविर लगाये जा रहे हैं। इनके अलावा जिले भर में स्थायी शिविर भी प्रमुख स्थानों पर संचालित है। 18 मई को पंचायत समिति लाड़पुरा की ग्राम पंचायत किशनपुरा तकिया, सुल्तानपुर की ग्राम पंचायत बूढ़ादीत, ईटावा की ककरावदा, सांगोद की मण्डाप एवं खैराबाद की सहरावदा व असकली में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
नगर निगम कोटा उत्तर में 18 मई को वार्ड 70 का संत तुकाराम सामुदायिक भवन कुन्हाड़ी, 42 का अवंति वाटिका पुरोहित जी की टापरी एवं 41 का रउप्रावि प्रेमनगर तृतीय में शिविर आयोजित किए जाएंगे। नगर निगम कोटा दक्षिण में 18 मई को वार्ड 61 का गीतांजलि पार्क दादाबाड़ी, वार्ड 20 का राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भोई मोहल्ला कोटड़ी, वार्ड 51 का अग्निशमन सेवा केन्द्र श्रीनाथपुरम में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इसी प्रकार नगर पालिका इटावा में 18 मई को वार्ड 11 का शिविर जलदाय विभाग गेंता रोड इटावा एवं वार्ड 12 का नगर पालिका भवन, सांगोद में वार्ड संख्या 3 का कुशवाह पंचायत, कैथून में वार्ड 9 का मीरा बस्ती चौक, सुल्तानपुर में वार्ड संख्या 8 व 9 का पुरानी ग्राम पंचायत नौताडा तथा रामगंजमण्डी में वार्ड संख्या 15 व 16 का नगर पालिका भवन रामगंजमण्डी में शिविर लगाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...