सुनो न,,
ये जो तुम हमेशा कहती हो की,
हम तुम्हें समझते नहीं हैं,
क्या तुम्हें सच में ऐसा लगता है?
अपना ग़म ज़ाहिर कर देना आसान है,
मुश्किल है तो उस ग़म को भीतर छुपा के रखना,
तुम तो सबकुछ कह कर जता लेती हो, मन भर आये तो रो भी लेती हो, मगर हम क्या करें? हमें तो शुरू से सिखाया गया है कि
"लड़के रोते नहीं हैं।"
तो कैसे ज़ाहिर करें ख़ुद को!
तुम्हारा एक छोटा सा सेंटिमेंटल मैसेज आता है,
और हमारी पूरी रात सिर्फ़ करवटें बदलने में
बीत जाती है...
मगर हम उसका जवाब नहीं देते हैं,
जानती हो क्यों? ,
फिर तुम्हारा सर दर्द होगा तुम्हारी तबियत
ख़राब हो जाती है ।
और हमसे नहीं देखा जाता तुम्हारा
सर दर्द ओर तुम्हे बीमार ,तो क्या करें?
कभी -कभी हमारा भी मन करता है कि भाग चलें तुम्हारे संग कहीं दूर,इतनी दूर जहाँ हम भी सड़कों पर नाच सके!
इतनी दूर जहाँ हम तुम्हारे साथ गोलगप्पे खा सके! इतनी दूर जहाँ हम तुम्हारे कांधे पर सिर रख के रो सके!
इतनी दूर जहाँ हम तुम्हें बता सके की ये रूड बिहेवियर, ये ईगो में रहना ये सब झूठ है! इतनी दूर जहाँ हम तुम्हें ये सच बता सकें की हमारे अंदर छुपा बैठा है, एक बहुत ही नर्म,और मासूम सा बच्चा!
इतनी दूर जहाँ हम तुम्हें ये यक़ीन दिला सके की हम तुम्हें बहुत समझते है,
बस समझा नहीं पाते!
मगर तुम कहती हो कैसे भागे इन ज़िम्मेदारियों को छोड़ कर? तुम तो लड़के हो ना, तुम तो ज़िम्मेदारियों का मतलब अच्छे से समझते होगे ।
ओर आज तक समझता ही आ रहा हूँ
कभी जिद ही नहीं किया,
ओर आज कहती हो तुम मुझे समझ ही नहीं पाए,,
सच कहती हो कभी नहीं समझ पाया तुम्हे जानती हो,
"तुम्हारे हर मुश्किलों के साथ,ओर सभी शर्तों के साथ तुम्हे प्रेमिका रहना स्वीकार किया है... कितने बंधन है... सबके बीच मे कभी नहीं बात कर सकती हो कही बाहर रहोगी तो मैसेज नहीं कर सकती सबके सामने ... घर में सभी लोग होंगे तो कॉल मत करना मैं बात नहीं कर पाउंगी कहती हो ... अपनी तरफ से फ़ोन करूंगी ज़ब समय मिलेगा तो ही मेसेज पर बीच बीच मे बात होंगी तुम इंतजार करना .. हर पाबंदी को स्वीकार किया है तुम्हारा मेरे प्रेम के साथ.. और बदले में क्या मिलता है हमको ..??? सिर्फ तन्हाई के चंद पल...मगर यकीन करो वो पल सिर्फ तुम्हारे होते हैं ओर तुम कहती हो कभी समझ ही नहीं पाए मुझे ...
सही बोल रही हो नहीं समझ पाया तुम्हे कभी, ओर
बीच समाज में कई आवरण ओढ़े रहता हूं मगर तुम्हरे सामने बिल्कुल सपाट होता हूं... हर मुखौटे से बाहर... असली रूप में...
मुझे अपने प्रेम को खोजने के लिए पढ़ना होता है तुम्हारी आंखों को.. और मेरे लिए कितना आसान है ये... तुम्हारे खूबसूरत से चेहरे पर एक छोटी सी बिंदी... होती है मेरे प्यार की निशानी..
सब कुछ तो कह दिया है आज... मगर फिर भी नहीं कह पाऊंगा... तो सिर्फ तुम्हारा नाम... आज भी तुम एक अनामिका... अजनबी... अनदेखी सी प्रेयसी बनकर रह जाओगी... सारी दुनिया के लिए.. समझी न तुम मेरी बुढ़िया ओर मैं तुम्हारा बुढ़वा,
ओर माफ़ कर देना नहीं समझ पाया तुम्हे कभी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)