आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 मई 2023

ग्रामीण आंचल के युवक ने अंगदान के संकल्प के साथ जन्मदिन को विशेष बनाया।

 

ग्रामीण आंचल के युवक ने अंगदान के संकल्प के साथ जन्मदिन को विशेष बनाया।

अब शहरी क्षेत्र ही नहीं, ग्रामीण इलाकों में भी लोग ले रहें है नेत्रदान-अंगदान का संकल्प।


समरानियां, तहशील शाहाबाद, बारां निवासी युवक संजय कुमार मेहता ने अपने जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिये पूर्व में ही अंगदान का संकल्प लेने हेतु मन बना रखा था, ओर इस संकल्प को पूर्ण करने के लिये उन्होंने संस्था के ज्योतिमित्र छोटू भार्गव से संपर्क किया, उन्होंने कोटा स्थित संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के टेक्नीशियन टिंकू ओझा से संपर्क करवाया तत्पश्चात संजय जी ने अपने संकल्प को पूर्ण किया ।

संजय कुमार मेहता जी का मानना है कि, ग्रामीण क्षेत्र में इस कार्य को लेके आज भी बहुत भ्रांतिया व्याप्त हैं, जिससे यह नेक कार्य करने में कई लोग अपना निर्णय नहीं बना पाते।

उन्होंने अपनी प्रेरणा में बताया कि उनके ही क्षेत्र समरानियाँ से नेत्रदान-अंगदान हेतु पिछले 9 वर्षों से कार्य कर रहे  टेक्नीशियन टिंकू ओझा को देखते हुये प्रेरित हुये।

अंत में अंगदान का संकल्प-पत्र भर, कोटा स्थित संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के तकनीशियन टिंकू ओझा को सौंपा व संस्था सदस्यों ने उन्हें अपने जन्मदिन को बधाई देते हुये प्रशस्ति पत्र भेंट किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...