*राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत कोटा*
*प्रेस विज्ञप्ति*
*पारदर्शी स्थानांतरण पॉलिसी से करें सभी संवर्गो के स्थानांतरण*
*वाइस प्रिंसिपल सीधी भर्ती की माँग को गंभीरता से लेकर पूर्ण करें सरकार *
कोटा/23 अप्रैल/ अध्यापक स्थानांतरण व उप प्रधानाचार्य सीधी भर्ती तथा गैर शैक्षणिक कार्यों के बहिष्कार की मुहीम को लेकर कोटा संभाग के शिक्षकों की विरोध सभा आज देवली अरब रोड़ बोरखेड़ा कोटा स्थित शगुन रिसोर्ट हॉल में सम्पन्न हुई।
ज़िला मंत्री महेंद्र चौधरी ने बताया कि राज्यव्यापी आन्दोलन की कड़ी में कोटा संभागीय विरोध सभा का आयोजन किया गया।
विरोध सभा को प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग, प्रदेश संयुक्त मंत्री शुभकरण नैन, ईश्वर सिंह- संयोजक संघर्ष समिति कोटा, प्रदेश उपाध्यक्ष - अशोक लोदवाल, रामेश्वर सामरिया - ज़िलाध्यक्ष संयुक्त कर्मचारी महासंघ कोटा, पानाचन्द मीणा- ज़िलाध्यक्ष झालावाड़, चन्द्रभाण मीणा- ज़िलाध्यक्ष बॉंरा, बाबूलाल बलवानी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, कोटा शहर अध्यक्ष - कुलदीप सिंह राठौड़, सांगोद अध्यक्ष - भरतराज मीणा, दीगोद अध्यक्ष - शकील अहमद, इटावा अध्यक्ष- शंभूदयाल बैरवा, गिरीश यादव- कनवास आदि ने संबोधित किया।
इससे पूर्व संगठन के प्रांतीय संघर्ष समिति संयोजक दुर्गाराम मोगा एवं प्रदेशाध्यक्ष के पिताजी के निधन पर ज़िलाध्यक्ष महावीर मीणा ने शोक प्रस्ताव रखते हुए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग ने कहा कि हम मुख्य सचिव, शिक्षा निदेशक के आदेश तथा शिक्षा अधिकार क़ानून की धारा 27 की पालना सुनिश्चित करने के लिए राज्य में गैर शैक्षणिक कार्यों के बहिष्कार का ऐलान किया है जो न्यायोचित है। उपखण्ड अधिकारी शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाकर क़ानून व आदेश की अवमानना कर रहे है और राज्य का टीचर उनके आदेश को मानने के लिए बाध्य नहीं है। प्रदेश संयुक्त मंत्री शुभकरण नैन ने कहा कि चुरू में हमने उपखण्ड अधिकारी द्वारा दिए गये नोटिसों का जवाब न देकर कार्यालय के सामने उनको जलाकर विरोध प्रदर्शन कर बता दिया कि हम क़ानून की पालना में यह गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे। अधिकारी शिक्षकों को नोटिस व अन्य कार्यवाही का डर दिखाकर बी एल ओ जैसी बेगार को हमारे ऊपर थोप रहे जिसे राज्य का शिक्षक क़तई बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत समाधान करें अन्यथा 30 अप्रैल को ज़िला मुख्यालयों पर 24 घंटे का सामूहिक उपवास तथा 6 से 15 मई तक प्रतिदिन जिले के किसी एक ब्लॉक में मोमबत्ती/मशाल जुलूस वहीं 23.05.2023 से बीकानेर शिक्षा निदेशालय पर पड़ाव डालेंगे इसके उपरांत भी वाजिब माँगों का समाधान नहीं हुआ तो राज्य के शिक्षक
28.05.2023 को बीकानेर से जयपुर के लिए पैदल कूच करेंगे।
सादर प्रकाशनार्थ-
श्रीमान संपादक महोदय…
(महावीर मीणा) (महेंद्र चौधरी)
ज़िलाध्यक्ष ज़िला मंत्री
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)