आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 अप्रैल 2023

ईद तो ईद है , प्यार , मोहब्बत , खुलूस , क़ौमी एकता , एक दूसरे की मदद के जज़्बे का पैगाम है

 

ईद तो ईद है , प्यार , मोहब्बत , खुलूस , क़ौमी एकता , एक दूसरे की मदद के जज़्बे का पैगाम है , और इस ईद को शिक्षा नगरी कोटा में , आबिद कागज़ी पिछले इक्कीस सालों से , , सभी , धर्म , समाज , ,समाजसेवी , पुलिस , प्रशासनिक अधिकारी , सभी तरह की सियासी पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ हिल मिल कर , गले लग कर , ईद को क़ौमी एकता के पैगाम के साथ मना रहे है , आज भी कोठड़ी स्थित आबिद कागज़ी के कार्यालय के बाहर सुबह से शाम तक , ईद की खुशियों ,. मुबारकबाद के साथ , मीठी सिवइयों के साथ , चाय ,, नाश्ते कोफ़ी का दौर चलता रहा ,,,, आबिद कागज़ी इक्कीस साल पहले , कोटड़ी व्यापार संघ के अध्यक्ष , कांग्रेस के यूथ नेता , छात्र नेता , समाज सेवी क्षेत्र में कार्यरत थे तभी से लगातार हर साल ईद के त्यौहार को , भाईचारे ,, सद्भावना , क़ौमी एकता के पैगाम के साथ , मना रहे , हैं ,, अब वोह अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश स्तरीय चेयरमेन पदाधिकारी होने के बाद , उन्होंने इसका दायरा और बढ़ा दिया , रोज़ सुबह सवेरे ईद की नमाज़ अदा करने के बाद , शिक्षा नगरी कोटा स्थित कोठड़ी में इनके कार्यालय के बाहर, ईद का जश्न ,होता है ,, कांग्रेस , ,भाजपा सभी सियासी पार्टियों के पदाधिकारी एक दूसरे को मुबारकबाद देते है ,, पुलिस और प्रशासनिक , अधिकारी , यहां लगातार इस मुबारक मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं , , आबिद कागज़ी , और उनकी टीम इस ईद मिलन समारोह को , कामयाब बनाने के लिए पुरखुलूस तरीके से ,, सभी साथियों को , बा अदब , तरीके से , दावतनामा देते है ,, और यही वजह , है के आज , खादी ग्रामोद्योग के उपाध्यक्ष पंकज जी ,मेहता , अमित धारीवाल , डॉक्टर इक़बाल , शेख वकील ,, रामगोपाल बैरवा , पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी , अख्तर खान अकेला , ब्लॉक अध्यक्ष ललित शर्मा , भारत जोड़ो यात्री , विवेक भटनागर ,, शहज़ाद खान , बाबू खान ,, अमर सिंह उप अधीक्षक , सहित , कोटा शहर के सभी ज़िम्मेदार , पदाधिकारी , कांग्रेस , भाजपा के , कार्यर्कता , वरिष्ठ व्यापारी ,, ,समाजसेवक , शायर ,कवि साहित्यकार ,, हिन्दू , मुस्लिम , सिख , ईसाई धर्म गुरु सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे , ,ईद मिलन और बधाई का यह सिलसिला पुरखुलूस महमाननवाज़ी के साथ दिन भर चलता रहा , ,आबिद कागज़ी और उनकी टीम को , इस तरह के क़ौमी एकता के पैगाम के साथ , नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जंग को कामयाब बनाने के लिए , ,बधाई , मुबारकबाद ,, अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...