आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 अप्रैल 2023

राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस पर डॉ.प्रभात सिंघल का सम्मान

 

समाचार
राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस पर डॉ.प्रभात सिंघल का सम्मान
कोटा 21 अप्रैल/ राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस पर शुक्रवार को कोटा में स्वयंसेवी संस्था कृष्णा मानव विकास संस्थान द्वारा सक्रिय जनसंपर्क कर्मी और राजस्थान के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ.प्रभात कुमार सिंघल का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। संस्था के संरक्षक के. डी.अब्बासी और अध्यक्ष आशा देवी मल्लाह ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।
जनसंपर्क कर्मी के सम्मान पर जयपुर के पूर्व आई. ए. एस. डॉ.धर्मेंद्र भटनागर ने कहा कि सिंघल ने सकारात्मक विचारों और आत्मविश्वास के साथ रचनात्मक कार्य करने वाले जनसंपर्क कर्मी की पहचान बनाई है। पूर्व आई. ए. एस.आर.सी.जैन ने कहा कि श्री सिंघल व्यक्तिगत स्तर पर भी सबका सहयोग करते हैं तथा मैने कभी उन्हें तनाव में नहीं देखा। उनके चेहरे की मुस्कराहट उनके सम्पर्क में आने वालों को सदैव याद रहती हैं। वे अपने कार्य में तो दक्ष हैं ही, साहित्य सृजन में भी अग्रणीय है।
पूर्व जनसंपर्क कर्मी राजकुमार पारीख ने कहा इनकी शानदार सेवाओं का जितना सम्मान हो, कम है। झालावाड़ के इतिहासकार ललित शर्मा ने कहा जन सम्पर्क भारतीय समाज का एक ऐसा दर्पण है जिसके माध्यम से हम समाज की नीति के आयामों को जान कर अपना जीवन उत्थान कर सकते हैं। डा.सिंघल ने इसी के माध्यम को अपने जीवन में सार्थक रूप से अपनाया।
कथाकार और समीक्षक विजय जोशी ने कहा कि डॉ. सिंघल "पर्यटन लेखक" के रूप में तो विख्यात हैं ही एक लोकप्रिय जनसंपर्क कर्मी भी हैं। आप अपने शोधात्मक और रचनात्मक लेखन से राजस्थान ही नहीं भारत देश की कला, संस्कृति और पर्यटन सन्दर्भों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने का दिशाबोधक प्रयास कर रहे हैं। कोटा जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक हरिओम गुर्जर, मंडल पुस्तकालय अधीक्षक डॉ.दीपक कुमार श्रीवास्तव सहित कई अधिकारियों, जनसंपर्क कर्मियों, साहित्यकारों, इतिहासकारों और मीडिया कर्मियों ने उन्हें इस सम्मान के लिए बधाइयां प्रेषित की हैं।
--------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...