*सुमित्रा देवी ट्रस्ट पर मनाएं मुख्य त्यौहार, पौधारोपण और परिंडे लगाएं*
- मां की पुण्यतिथि पर सेवा कार्यों का शुभारंभ आज
कोटा। जनहितकारी सामाजिक संस्था सुमित्रा देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग शनिवार को ट्रस्ट परिसर नयापुरा में सामुहिक आयोजन किया गया। मुख्य ट्रस्टी एडवोकेट भुवनेश कुमार शर्मा ने बताया कि अक्षय तृतीया, ईद, परशुराम जयंती और पृथ्वी दिवस के सुअवसर और स्वर्गीय माता सुमित्रा देवी की पुण्यतिथि पर चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी गई और मूक पक्षियों के लिए परिंडे लगाएं एवं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व बैंक प्रबंधक विजय माहेश्वरी, उप मुख्य ट्रस्टी यज्ञदत्त हाड़ा, समाजसेविका भावना शर्मा, एडवोकेट विकास पाठक, पीएलवी सदस्य नवनीत शाक्य, शिल्पी विनायक एवं महिला पत्रकार ज़ेबा पटेल सहित वरिष्ठ समाजसेवी, बच्चे, युवा एवं महिलाएं सभी शामिल रहे।
- ट्रस्ट द्वारा अनवरत जारी रहेंगे सेवा कार्य :
कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य ट्रस्टी भुवनेश शर्मा ने कहा कि सुमित्रा देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य अनवरत जारी है, जिसके तहत रविवार को ट्रस्ट परिसर में राहगीर और आगंतुकों के लिए प्याऊ का उद्घाटन किया जाएगा और गर्मी के मौसम को देखते हुए शहरभर में पक्षियों के लिए 25 हजार से ज्यादा परिंडे लगाने के अभियान की शुरूआत कि गई है। बीते साल ट्रस्ट परिवार द्वारा हाड़ौती संभाग में एक लाख से ज्यादा परिंडे लगाएं गए थे। ट्रस्ट द्वारा निशुल्क चिकित्सा, शिक्षा और पोषाहार के प्रकल्प पर कार्य किया जा रहा है। ट्रस्ट द्वारा ग्रामीण अंचल और पैतृक ग्राम गोल्याहेड़ी में विशाल ट्रस्ट कार्यालय का शुभारंभ भी रविवार को होगा। रविवार को ट्रस्ट परिवार द्वारा विभिन्न सेवा कार्यों का शुभारंभ होना है, जिसमें वरिष्ठ जन और शहर के आम नागरिक शामिल होंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व बैंक प्रबंधक विजय माहेश्वरी ने कहा कि हमें इस प्रकार की सामाजिक संस्थाओं के साथ आमजन के सेवा कार्यों में भागीदार रहना चाहिए। ट्रस्ट के सेवा कार्यो की मैं सराहना करता हूं। उप मुख्य ट्रस्टी यज्ञदत्त हाड़ा ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। धन्यवाद प्रियांशी शर्मा ने दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)