*सेवा समिति द्वारा बारा में पहली बार रानी सती दादी माँ का भव्य मंगल पाठ का आयोजन किया* ,
*छप्पन भोग की, झांकी ,चुनरी ,हल्दी ,मेहंदी आदि उत्सव में श्रद्दा व भक्ति की बही बयार*
*राजेंद्र शर्मा*
बारां।महाराजा श्री अग्रसेन सेवा समिति द्वारा पहली बार बारां में दादी रानी सती के मंगल पाठ का आयोजन हॉस्पिटल रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में सुप्रसिद्ध स्वाति अग्रवाल इंदौर के द्वारा करवाया गया|
जिला अध्यक्ष मंजू गर्ग एवं नगर अध्यक्ष संगीता झालावाड़ी ने बताया कि श्री वैष्णव अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष अशोक जी बंसल ज़िलाध्यक्ष अशोक करौलियाँ व सुरेन्द्र गुप्ता के आतिथ्य में मंगल पाठ का आयोजन किया गया l सेवा समिति सदस्याओं द्वारा अग्र मातृशक्ति के रोली तिलक लगाकर हाथों में मौलि बांधकर स्वागत किया | बारां ज़िले में प्रथम बार मंगल पाठ होने पर बड़ी संख्या में महिलाओं व युवतियों ने श्रद्धा के साथ भाग लिया l संगीतमय मंगल पाठ व सुमधुर भजनों पर सभी ने झूमकर नृत्य किया l फूलों की बारिश व जयकारो ने धर्ममय वातावरण को ख़ुशनुमा बना दिया l समाज के सभी बंधुओ ने कार्यक्रम को बहुत सराहा l
जिला मंत्री राखी गोयल व नगर मंत्री ज्योति जैन ने बताया कि दादी रानी सती की आकर्षक झांकी सजाई गई और दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई| साथ ही छप्पन भोग की झांकी भी सजाई गई l
उपाध्यक्ष नेहा अग्रवाल व मीनाक्षी गर्ग ने बताया कि मंगल पाठ में दादी जी के जन्म से लेकर उनके सती होने तक की गाथा सुनाई गई| कोषाध्यक्ष विनीता सिंघल एवं शिल्पी झालावाड़ी ने बताया कि दादी जी का जन्म उत्सव, स्कूल उत्सव, हल्दी मेहंदी उत्सव, शादी उत्सव बड़े ही धूमधाम से नृत्य करके और खूब बधाइयां बांटकर मनाया| मंडल की सदस्यों द्वारा ड्राई फ्रूट टॉफी ,पैसे, लड्डू ,पेंसिल रबड़ ,सुहाग का सामान आदि सभी सामान बांटे गए| सदस्यों द्वारा कई चुनरियां को जोड़कर लगभग १०० मीटर की चुनरी को रानी सती दादी माँ को भेटकर चुनरी उत्सव का भव्य आयोजन किया गया | दादी की विदाई में सभी के आंसू आने लग गए |पाठ के अंतिम में दादी जी जब सती हुई ,तब हनुमान जी आए और दादी जी को चुनरी उड़ाई फिर सामूहिक आरती की, व प्रसाद वितरण किया|
ज़िलाध्यक्ष मंजु गर्ग ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि मंगल पाठ करवाने का हमारा मुख्य ध्येय यह है कि हम हमारे इतिहास के साथ जुड़े रहकर दादी माँ का संस्मरण बनाये रखे l
मंडल की संरक्षक अंजना गोयल, रिंकी बंसल ,खुशबू अग्रवाल ,नीलू गोयल ,रानी गर्ग, सविता, सिंघल ,सविता गर्ग ,सविता मंगल ,राधिका गोयल ,आशा बंसल, वैशाली गोयल ,मनीषा गोयल, कविता जैन, किरण जैन,हर्षिता बंसल, रेखा गोयन का ,चारू जैन,करुणा गर्ग, प्रिया अग्रवाल ,खुशबू जैन ,बबीता गर्ग दीप्ति अग्रवाल, मनीषा जिंदल ,अलका, मीना गर्ग ,मंजू बंसल ,नीलिमा बंसल, मनीषा गुप्ता ,रश्मि, सिंघल ,लक्ष्मी गोयल, दीपा मंगल ,ज्योति मित्तल,, प्रज्ञा गोयल, डिंपल गोयल , मनुजा गोयल, शीलू गोयल, रेनू गोयल, रीता गोयल, सुरभि गोयल, तारा मंगल, वर्षा, ज्योति गोयल, सरिता गर्ग, स्नेहा गुप्ता रागिनी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा पूरा योगदान दिया और सभी भक्तों ने कार्यक्रम का पूर्ण आनंद लिया l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)