श्रीमान अध्यक्ष महोदय
प्रेस क्लब कोटा
विषय ,, आपके नोटिस दिनांक ,,,,,,,, के जवाब के साथ , मानमर्दन कर अपमानित करने के मामले में नोटिस।
मान्यवर ,
आप द्वारा अध्यक्ष प्रेस क्लब और महासचिव की हैसियत से दिए गए नोटिस दिनांक,,,,,,,,,,,, का में गंभीर आपत्तियों और अपमान करने के मामले ,में आपको जवाब और नोटिस निम्नानुसार प्रेषित करता हूँ ,
आपने नोटिस दिनांक 11 अप्रेल 2023 में मुझ पर के एल जेन , प्रद्युम्न शर्मा , अनिल शर्मा ,, सुनील माथुर , सुबोध जैन , चन्द्रप्रकाश शर्मा , के डी अब्बासी , योगेश सिंघल के साथ जाकर जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक के पास जाकर गलत तथ्यों की जानकारी देकर , प्रेस क्लब संचालन समिति के बारे में झूंठा एवं दुष्प्रचार का शिकायती पत्र देने का आरोप लगाया है , जिसके परिणाम स्वरूप प्रेस क्लब में पुलिस के पहुंचने और भय के वातावरण की बात कही गई हैं ,, आपने प्रेस क्लब के संविधान की धारा 3 की उपधारा 12 के नियम के उलंग्घन का हवाला देते हुए यह नोटिस दिया है , और सदस्य्ता समाप्ति की धमकी भी दी गई है ,
मान्यवर आपने इसी तरह का नोटिस नाम हठाकर कॉपी पेस्ट कर जिनके नाम नोटिस में है , हु बहु दिया गया है ,
प्रथम आरोप का जवाब तो स्पष्ट है , के आपको , गलत फहमी हुई है , किसी ने गलत सुचना दी है , में कभी भी , उक्त लोगों के साथ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के पास किसी भी तरह की शिकायत लेकर नहीं गया , फिर भी आपने अनावश्यक रूप से मेरा मान मर्दन करने , उक्त सभी लोगों के नामों के साथ मेरा नाम प्रकाशित करते हुए , सार्वजनिक रूप से इन सभी लोगों के समक्ष मुझ पर झूंठे आरोप गढ़ते हुए , यह दस्तावेज तय्यार किया है , जबकि मेरा इस तरह की कार्यवाही से कोई लेना देना नहीं है , आपके पास भी कोई भी लिखित प्रमाण हस्ताक्षर युक्त दस्तावेज , ज्ञापन , फोटो या विडिओ हो तो बताइयेगा ज़रूर , जबकि आप जानते हैं , में प्रतिष्ठित पत्रकार हूँ , पत्रकारों की गरिमा के साथ साथ प्रेस क्लब की सम्पूर्ण गरिमा , मर्यादाओं में ,रहकर प्रेस क्लब की प्रतिष्ठा के लिए लगातार कार्यर्कता रहा हूँ , वरिष्ठ पत्रकार हूँ , ओरिजनल पत्रकार हूँ , पत्रकारिता ही मेरी आजीविका है , अन्य कोई व्यवसाय मेरा है भी नहीं , पूर्ण रूप से में पत्रकारिता के लिए भी समर्पित हूँ , और प्रेस क्लब की प्रतिष्ठा मान मर्यादा का भी मुझे पूरा ध्यान है ,
आदरणीय आपके इस तरह के झूंठे , मनगढ़ंत द्वेषता पूर्ण नोटिस कूटरचित करने , मेरा मानमर्दन का दस्तावेज तय्यार कर अन्य सभी लोगों को भी इस दस्तावेज को सर्कुलेट कर प्रकाशित करने, मेरे ऊपर आरोपों को कार्यकरिणी की बैठक में ,चर्चा करने से , सभी लोगों को इस बारे में गलत जानकारी पहुंचाई गई है , जिससे सभी मुझे अपमानकारी नज़र से देखने लगे है, ऐसे में मुझे पूरा अधिकार है के में अपना मान सम्मान की सुरक्षा कर सकूं , और इसके लिए मेरा आपसे विनम्र आग्रह है , के आप अपनी गलती स्वीकारें , और मुझ पर लगे आरोप , नोटिस में वर्णित सभी आरोप , लिखित में माफ़ी के साथ वापस लेकर , कार्यकारिणी में प्रस्ताव लेकर, मुझे सुबुकदोष कर , सभी लोगों के समक्ष सार्वजनिक माफीनामे के साथ लिखित सुचना जारी करें , क्योंकि मेरे प्रेस क्लब के सदस्य होने के नाते , मेरा कर्तव्य है के में प्रेस क्लब की रक्षा करूँ , प्रेस क्लब की गलत विधियों का विरोध करूँ , और दुरूपयोग कर झूंठ मन गढ़ंत आधारित कार्यवाही करने वालों के खिलाफ सक्षम तरीके से विधिक संघर्ष करूँ , इसलिए प्लीज़ , विनम्र निवेदन , है आप अपनी गलती सुधारे, सभी साथियों सहित आप ,और महासचिव महोदय , लिखित में , क्षमा याचना के साथ उक्त आरोपों के मामले में ,मेरे खिलाफ समस्त कार्यवाही ड्राप करे , भविष्य बिना किसी प्रमाण के, अफवाहों के आधार पर या द्वेषता के आधार पर , ऐसी कार्यवाही ना करें , ,
आदरणीय प्रेस क्लब एक विधि विधान , संविधान के तहत गठित हैं , और लोकतान्त्रिक तरीके से गुप्त मतदान के आधार पर यहां निर्वाचन होता रहा है , प्रेस क्लब के जिस नियम 3 की उपधारा 12 का जो हवाला अपने दिया ,है , में सहमत हूँ , उक्त आचरण से में ही नहीं , आप और कार्यकारिणी का हर सदस्य सभी पाबन्द हैं , ,इसमें अगर कोई सदस्य ,, मेमोरेंडम , या आर्टिकल्स ऑफ़ एसोसिएशन की लागू धाराओं की उपेक्षा या अवहेलना करता है , तो उसकी सदस्य्ता ख़ारिज होगी , अब जनाब इस धरा का उलंग्घन खुद पर ही लागू करके देखिये ,, साथी सदस्य पदाधिकारियों के बारे में देखिये , अब आप प्रेस क्लब के संविधान की धारा 5 की उपधारा 6 का अवलोकन करें ,,, संचालन समिति का कार्यकाल दो वर्ष रहेगा , अगर एक वर्ष में वार्षिक साधारण सभा नहीं बुलाई जाती है तो यह कार्यकारिणी भंग की जायेगी ,, और नए चुनाव एक माह में कराने के लिए साधारण सभा 11 सदस्यों की तदर्थ समिति बनाकर चुनाव करवायेगी , अब आपके इस कार्यकाल में , गत वर्ष की बैठक , 13 मार्च 2022 को हुई , प्रेस क्लब की मर्यादा , विधि नियम और धारा 3 की उपधारा की ज़िम्मेदारी के तहत यह बैठक , 12 मार्च 2023 तक नहीं होने ,पर आपकी अध्यक्षता वाली कार्यकारिणी स्वत ही भंग हो गई , और नए चुनाव होना थे , लेकिन आपने बैठक एक वर्ष के पांच दिन बाद रखवाई , तो यह संविधान का उलंग्घन है , और कार्यकारिणी स्वत ही भंग हो गई , ,ऐसे में दूसरे लोगों ने निष्पक्ष चुनाव की मांग आपसे करने पर भी , जब आपने कोई विचार नहीं किया , तो संबंधित अधिकारीयों से प्रेस क्लब की अस्मिता , विधान को बचाने का ,प्रयास प्रत्येक प्रेस क्लब के सदस्य का कर्तव्य , , है ,, आदरणीय प्रेस क्लब के की धारा 6 उपधारा 2 के तहत चुनाव ज़रूरी थे , जबकि नियम 6 की उपधारा 10 ले तहत समिति का हर कार्य क्लब के नियमों उपनियमों के तहत होने का सख्त क़ानून है , जो आपने नहीं किया , आपने एक वर्ष के भीतर साधारण सभा नहीं बुलाकर विधान का उलंग्घन किया है , जो स्वतः ही आपकी कार्यकारिणी भंग हो गई , ,फिर वर्तमान साधारण सभा में जिन नामों का अपने नोटिस में हवाला दिया है वोह तो आपके खिलाफ थे , यानी सर्वसम्मति हरगिज़ नहीं थी , ऐसे में निर्वाचन अधिकारी नियुक्त होता , धारा 7 की उपधारा 3 के तहत निष्पक्ष चुनाव निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करवाते , दो बार अध्यक्ष रहने वाले एक पद पर दो बार रहने वाले तो वैसे भी , निर्वाचन के लिए अयोग्य हैं , उनका निर्वाचन किसी भी तरह से , विधि विधान के तहत नहीं है , नियम 8 की धारा 8 की उपधारा 4 में कोष के बारे में साफ़ लिखा है , के कोष का उपयोग केवल क्लब के हित में उसके उद्द्श्यों की पूर्ति , में व् उसका कार्य चलाने में किया जा सकता है , लेकिन इस विधि नियम के खिलाफ आप ,, ने क्लब के कोष की निधि में से ,, सदस्यों को सिक्के वितरित कर क्लब के कोष मामले में और अनुशासन मामले में , चुनाव मामले में , साधारण सभा बुलाने के विधि नियम मामले में आपने नियमों को तोडा है , और नियमों से बढ़कर कोई भी नहीं है ऐसे में आपसे निवेदन है , के प्रेस क्लब के विधि नियम तोड़ने पर , आप प्रेस क्लब के मान सम्मान की रक्षा के लिए इस्तीफा दें , सदस्य्ता अभियान चलाएं, पात्र लोगों को सदस्य बनाये , अपात्र लोगों को हटाए तदर्थ समिति नियुक्त करें , और सदस्य्ता अभियान के बाद निष्पक्ष निर्वाचन अधिकारी की निगरानी में , निष्पक्ष गुप्त मतदान प्रणाली से चुनाव करवाएं जो दो बार पदों पर रह लिए हैं , उन्हें चुनाव से दूर रखें , क्या प्रेस क्लब के विधि विधान , मान , मर्यादा प्रतिष्ठा के लिए आप ऐसा कर रहे हैं , तो आपका स्वागत है , अन्यथा प्रेस क्लब के नियम तोड़ने के आप खुले रूप से दोषी है , तो सदस्य तो प्रेस क्लब को बचाने के लिए आप पर अंगुलिया भी उठाएंगे और प्रेस क्लब में लोकतंत्र स्थापित करने , निष्पक्ष निर्वाचन करवाने , प्रेस क्लब कोष को बचाने ,, विधि नियमों के तहत प्रेस क्लब संचालित करवाने के लिए हर सदस्य को , अधिकारीयों के समक्ष जाकर, आम पत्रकारों में जाकर, विधि नियमों के प्रावधानों के तहत प्रेसक्लब को बचाने के लिए संघर्ष करने का अधिकार है ,,
हेमंत शर्मा
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
14 अप्रैल 2023
आप द्वारा अध्यक्ष प्रेस क्लब और महासचिव की हैसियत से दिए गए नोटिस दिनांक,,,,,,,,,,,, का में गंभीर आपत्तियों और अपमान करने के मामले ,में आपको जवाब और नोटिस निम्नानुसार प्रेषित करता हूँ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)