दर्द केसा भी हो वैध असलम उसको चुटकियों में ठीक कर देते हैं। केडी अब्बासी
कोटा नवम्बर। कोटा शहर के भीम मंडी क्षेत्र के शमशान रोड नहेरु नगर में स्थित असलम वैध के पास आने वाले का दर्द केसा भी हो वह चुटकियों में ठीक कर देते हैं कई बार रोता हुआ आने वाला मरीज उपचार कराने के बाद दर्द में आराम आने पर हंसता हुआ जाता है। इसी कारण से वैध असलम के पास कोटा ही नही राजस्थान के दूर दराज इलाको के अलावा मध्य प्रदेश तक के दर्द के बीमार इनके पास उपचार कराने पहुंचते हैं। दूर दूर से आने वाले लोगो में दुर्घटना में घायल और घरो में फिसल कर हड्डी टूटने और फैक्चर होने पर डॉक्टरो से इलाज कराने के बाद फायदा नही होने पर वैध असलम को तलाशते हुए भीम गंज मंडी क्षेत्र के नेहरू नगर शमशान रोड पर स्थित उनके क्लीनिक पर आते है। उनके क्लीनिक पर आने वाले मरीजो की कहानी उनकी जुबानी बताते हम आपको अलवर केंडल गंज निवासी श्री मती मधु आयु 57 ने बताया कि का दो माह पूर्व घर गिर गई जिसके चलते हाथ के दोनों पंजो के हाथ की हड्डिया खिसक गई जिसका इलाज दो माह तक अलवर के अस्पताल में कराया जहा उनको बिल्कुल भी फायदा नही हुआ लेकिन वैध असलम ने उनके हाथो को बिल्कुल ठीक कर दिया अब मधु अपना कम स्वयम् करने लगी है।कोटा भाजपा बोर्ड के पूर्व महापौर ईश्वर लाल साहू के घुटने का उपचार करने पर उन्होंने वैध असलम को प्रशंसी पत्र दिया था।भोपाल के समिरुद्दीन के घुटने का मांस फट गया जिसका वैध असलम के उपचार करने के बाद उनको भी आराम मिल गया। ऐसे अन गिनित लोग हैं जिन्होंने यहां उपचार कराया और उनको फायदा मिला।
हाडवैध मुहम्मद असलम कोटा राजस्थान मोबाइल न 9660621192 यह है
चोट मौच फ्रैक्चर सायटिका स्लीप डिस्क बैक पैन, सरवाईकल पैन, फौजन शौल्डर, लिंगामैंट इंजरी, जोडो और मासपेशियो के दर्द का ईलाज बिना सर्जरी थैरेपी एक्सरसाइज के देशी जडी बूटी से तैयार लेप मल्लम और तेल से करते हैं। वैधअसलम पिछले 35 सालो से उपचार कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)