*जेईई-एडवांस्ड 2023 की तैयारी के लिए रेजोनेंस का स्पार्क कोर्स लॉन्च।*
कोटा। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विख्यात रेजोनेंस संस्थान ने स्पार्क कोर्स की घोषणा की है जो जेईई-एडवांस्ड 2023 परीक्षा की तैयारी के लिए 6 सप्ताह का कॉम्पैक्ट कोर्स है। इस कोर्स की कक्षाएं 17 अप्रैल 2023 से ऑफलाइन मोड में उपलब्ध होगी।
पाठ्यक्रम विशेष रूप से जेईई (मेन) सत्र 1 या 2 में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है, जो जेईई (मेन) को पास करने का आत्मविश्वास रखते हैं और जिनका मुख्य लक्ष्य जेईई-एडवांस्ड है। इस पाठ्यक्रम में जेईई एडवांस्ड का संपूर्ण पाठ्यक्रम कवर किया जाएगा।
नियमित क्लास के अलावा इस कोर्स में विद्यार्थियों को स्टडी मैटेरियल, डाउट क्लासेस, रिकॉर्डेड लेक्चर व टेस्ट सीरीज का सपोर्ट भी मिलेगा ।
इस कोर्स में जेईई मेन 2023 व जेईई एडवांस्ड 2022 के परिणाम के आधार पर 90% तक स्कॉलरशिप का भी प्रावधान है।
रेजोनेंस के विद्यार्थियों ने इससे पहले भी जेईई-एडवांस्ड 2022 में संस्थान के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया था और अखिल भारतीय रैंक 6 और 8 सहित टॉप 60 आल इंडिया रेंक्स में 8 स्थानों पर जगह बनाई थी।
कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और छात्र संस्थान की वेबसाइट www.resonance.ac.in पर जाकर आवेदन या 0744-2777777 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)