आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 अप्रैल 2023

पायलट के बदले सुर, दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चेतावनी,

 

पायलट के बदले सुर,
दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चेतावनी,
करेंगे 11 अप्रैल को अनशन
जयपुर। रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जबरदस्त जुबानी हमला बोला !
पायलट ने कहा कि अशोक गहलोत जब विपक्ष में थे तब भाजपा सरकार की तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते थे।
पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के कथन के संदर्भ में ही उन्होंने 28 मार्च 2022 और 2 नवंबर 2022 को अलग अलग पत्र लिखे,इन पत्रों में गहलोत से आग्रह किया गया कि भाजपा के शासन में जो घोटाले हुए उनकी जांच करवाई जाए।
मैंने अपने पत्रों के साथ भ्रष्टाचार के सबूत और अखबारों में छपी खबरें भी प्रेषित की, लेकिन मुझे अफसोस के साथ कहना पड़ता है कि गहलोत ने मेरे किसी भी पत्र का जवाब नहीं दिया और न ही जांच करवाने के आदेश दिए। अकेला खनन घोटाला ही 45 हजार करोड़ रुपए का है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पिछले कुछ समय से विपक्ष के लोगों को टारगेट बनाकर कार्रवाई कर रही है, ईडी ने जिन नेताओं को नोटिस किया था या छापे डाले थे उसमें से 95 प्रतिशत नेता विपक्ष के ही हैं।
पायलट ने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं को परेशान कर रही है, यहां तक कि नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार के सदस्यों को भी परेशान किया जा रहा है।
केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के विरोध में विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है वहीं दूसरी ओर हमारी ही प्रदेश सरकार में भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचारों की जांच नहीं हो रही है।
पायलट ने कहा कि कई राजनीतिक दल यह आरोप लगाते हैं कि वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत में सांठ-गांठ है, इसलिए सत्ता में आने पर अपने ही वादे के अनुरूप जांच नहीं करवाई जाती।
पायलट ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि यह आरोप सही साबित हों,अब यदि हमें अगला चुनाव जीतना है तो अपने वादे के मुताबिक वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचारों की जांच करवानी चाहिए।
पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार के घोटालों की जांच के लिए वे 11 अप्रैल को जयपुर के शहीद स्मारक पर अनशन करेंगे,उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता चाहता है कि भ्रष्टाचार की जांच हो।
पायलट ने कहा कि 2013 के चुनाव में भाजपा को 163 सीटें और कांग्रेस को मात्र 21 सीटें मिली थी,तब केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे प्रदेश कांग्रेस का कमेटी का अध्यक्ष बनाया। हमने भाजपा के शासन में लगातार संघर्ष किया और प्रदेश की जनता को यह भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर न केवल भ्रष्टाचारों की जांच करवाई जाएगी, बल्कि जनता को एक पारदर्शी और ईमानदार शासन दिया जाएगा।
जनता ने हमारी बात पर भरोसा किया और 2018 में कांग्रेस की सरकार बनवाई, पायलट ने कहा कि अब जब विधानसभा चुनाव में छह माह भी शेष नहीं रहे हैं तब जनता का सवाल वाजिब है कि हमने अपने वादे पूरे क्यों नहीं किए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...