आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 अप्रैल 2023

हाड़ौती का सबसे बढा रोजा अफ्तार सम्पन्न राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से किया गया आयोजन

 

हाड़ौती का सबसे बढा रोजा अफ्तार सम्पन्न
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से किया गया आयोजन
देश में अमन और भाईचारा हमेशा कायम रहे -सलमान खुर्शीद
कोटा 2 अप्रेल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग) की जानिब से दरगाह जंगलीशाह
परिसर में स्थित महफिलखाने में रोजा अफ्तार का प्रोग्राम सम्पन्न हुआ। रोजा अफ्तार के
आयोजन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने किया। रोजा अफ्तार कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रिय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद साहब तथा मेहमाने खास में राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद, पूर्व चिकित्सा मंत्री जनाब नवाब दुर्रू मियां,
राजस्थान मदरसा बोर्ड के चैयरमेन एम.डी चौबदार, जुबेर अहमद साहब काजी-ए-शहर
कोटा, अल्पसंख्यक विभाग के राजस्थान प्रभारी शकिल नवाज, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सचिव
फरहान आजमी, राजस्थान खादी ग्रामो उद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता, पी.सी.सी सदस्य
अमित धारीवाल व कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, सहित कई मेहमानों ने रोजा अफ्तार
में शिरकत की। सभी अतिथियों का राजस्थान प्रदेश कांगेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमेन आबिद
कागजी ने साफे पहनाकर साल औढाकर और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
सबसे पहले रोजा अफ्तार की शुरूआत कुरान की तिलावत के साथ प्रोग्राम का आगाज हुआ, उसके बाद हाड़ौती के मशहूर नातखॉं इस्तियाक अहमद ने और अनवर रजा अत्तारी ने बेहतरीन नाते
पढ़कर आवाम को झुमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये पूर्व केन्द्रिय मंत्री सलमान खुर्शीद ने
सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारा भारत देश एक सेक्यूलर देश है। यहॉं हर भाषा और हर मजहब को
मनाने वाले लोग यहॉं निवास करते है। यहॉं पर सभी धर्मो के लोग एक दूसरे के तीज त्यौहार पर एक
दूसरे को मुबारकबाद देते है। इसी वजह से हमारे देश में अमन और भाईचारा हमेशा कायम रहता है। और
हम ईश्वर से दुआ करते है कि इस पवित्र रमाजन के सदके में हमारा भाईचारा कायम रहे।
राज्यसभा
सदस्य एवं अल्पसंख्यक कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रताप गढ़ी ने इस अवसर पर अपना लिखित संदेश
भेजकर अफ्तार कार्यक्रम के लिए राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग के आबिद कागजी को मुबारकबाद देते हुए
उनकी तबीयत खराब होने व वर्तमान में दिल्ली में केन्द्र सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक कार्यवाही के संघर्ष में
व्यस्त रहने से इस कार्यक्रम में शामिल नही हो पाने पर अफसोस जाहिर किया। उन्होनंे वादा किया कि मैं
जल्दी ही कोटा राजस्थान के लोगों के बीच फिर हाजिर रहूॅंगा।
इसी अवसर पर केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार साले मोहम्मद ने कहा कि रोजा हमें सब्र और
शुक्र सिखाता है। यह अनुशासन के साथ गंगाजमना संस्कृति कौमी एकता का पैगाम भी देता है क्याकि इस
अवसर पर सभी धर्म और मजहब के लोग रोजा अफ्तार प्रबन्धन, भाईचारा सद्भावना संमन्वय के साथ
मिलजुल कर अफ्तार कार्यक्रम आयोजित करते है और मुल्क के खुशहाली की दुआएं करते है। पूर्व स्वास्थ्य
मंत्री जनाब दुर्रू मियां ने भी अपने सम्बोधन में कौमी एकता व रमजान की महत्वता पर रोशनी डाली।
रमजान के पाकिजा महिने में आप सब को तहेदिल से मुबारकबाद व एक अच्छा प्रोग्राम आयोजित करने पर
अल्पसंख्यक विभाग भी बधाई का पात्र है। मदरसा बोर्ड चेयरमेन,
राजस्थान सरकार एम.डी.चौबदार ने सभी रोजादारों को मुबारकबाद देते हुये कहा कि ऐसे कार्यक्रमों को हम लोग सभी धर्मो को सम्मान व इज्जत के नजरिये से देखें। उन्होने इस मौके पर मुबारकबाद के साथ
राजस्थान में लागू विभिन्न योजनाओं से प्रदेश की जनता से अह्वान किया कि वह भी इस तरह की
योजनाओं की जानकारी ले और उससे पूर्णतया लाभ उठाये। अफ्तार कार्यक्रम में बोलते हुए अखिल भारतीय
कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सचिव आली जनाब फरहान आजमी ने कहा कि
इस्लाम में रमजान का महिना रोजेदारों को अनुशासित बनाता है और एक दूसरे से प्यार मेहबत खुलुस के
साथ रहने का संदेश देता है जिसे कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग देशभर में अपनी कमेटियों के जरिये कौमी
एकता के पैगाम के साथ इफ्तार कार्यक्रम आयोजित कर संमन्वयक का संदेश देता है। इफ्तार कार्यक्रम में
बोलते हुये राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस कमेटी के राजस्थान कोडीनेटर प्रभारी डा0 शकिल नवाज
कहा कि राजस्थान में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कांग्रेस बेहतरीन काम कर रही है उन्होने
कहा कि इस तरह के इफ्तार कार्यक्रमों में सर्वधर्म सर्व समाज का सद्भाविक मिलन भी होता है जो राष्ट्रीय
एकता और विकास के लिए आवश्यक है। कोटा शहर काजी जुबैर अहमद साहब ने रोजे की फजीलत
बातते हुए वर्तमान हालातों में मिलजुल कर रहने का संदेश दिया और इफ्तार की दुआ के साथ अमनसुकुन
की दुआ करवाई साथ में नमाज भी अदा करवाई। राजस्थान खादी ग्रामों उद्योग के उपाध्यक्ष पंकज
मेहता ने कहा कि आज के माहौल में त्यौहारों के संगम के साथ एक दूसरे के मदद के जज्बें को लेकर हमें
राष्ट्रीयहित में समंन्वय स्थापित करना चाहिए और यह समन्वय रोजे का अनुशासन सिखाता है। कार्यक्रम में
बोलते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अमित कुमार धारीवाल ने सभी रोजेदारों को मुबारकबाद
देते हुए आह्वान किया कि दिनभर पॉंचों वक्त की नमाज के साथ अनुशासित रहकर बुराईयों से दूर रहने
की ट्रेनिंग इस रमजान के महिने में अनुकरणिय है। इस कार्यक्रम में बोलते हुये शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष
जनाब रविन्द्र त्यागी ने सभी रोजेदारों का स्वागत करते हुए उन्हे इस त्याग बलिदान के त्यौहार के लिए
सभी को मुबारकबाद दी। इफ्तार कार्यक्रम में जिला वक्फ कमेटी के सदर, सरफराज अन्सारी, नयाब सदर साजिद जावेद, अफरोज खॉन, एडवोकेट जहीर अहमद, शाकिर खॉन, साजिश खॉन लाला भाई, बादशाह खॉंन, सचिव अरशद कुरैशी, अब्दुल करीम खॉन, मौलाना रौनक अली, मोहम्मद मियॉं ठेकेदार, सलीम भारती,
अख्तर खॉन अकेला, डा0 जफर मोहम्मद, डा0 इकराम खॉन, उपमहापौर सोनू कुरैशी, आसिफ मिर्जा,
जियाउर्रहमान, शाहनवाज खॉन, बाबूखान, नसरूद्दीन अन्सारी पूर्व चैयरमेन, रईस खॉन महापौर राजीव
अग्रवाल, नरेश हाड़ा महापौर मंजू मेहरा, नरेश विजयवर्गीय, जरीना खॉन, रूखसाना खॉन, फैजल बेग,
जरगाम अन्सारी, गफ्फार अन्सारी, साहिब हुसैन, सलीम शैरी, सलीना शैरी, इरफान घोसी, सोनू अब्बासी,
अब्दुल कलीम मन्टू, अजीज अन्सारी, इलियास अन्सारी, तबरेज पठान, शाहिद मुल्तानी, शाहिद मिर्जा,
गफ्फार मिर्जा, वाहिद अली खॉन, वाहिद कुरैशी, अरूण भार्गव, रहीम खॉन अध्यक्ष कारबाजार, गुड्डू धनवा, खुर्शीद अनवर, ज़ाकिर मंसूरी , बहादुर अली, मोहम्मद हुसैन,
कय्यूम अली कोटा ब्यौरो, कलीम अन्सारी, नईम दानिष आदि उपस्थित हुये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...