आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 अप्रैल 2023

मेडिकल कॉलेज कोटा की प्रिंसिपल , डॉक्टर संगीता सक्सेना के नेतृत्व में , कोटा मेडिकल कॉलेज के अधूरे पढ़े निर्माण कार्य तीव्र गति पर हैं

 मेडिकल कॉलेज कोटा की प्रिंसिपल , डॉक्टर संगीता सक्सेना के नेतृत्व में , कोटा मेडिकल कॉलेज के अधूरे पढ़े निर्माण कार्य तीव्र गति पर हैं , जबकि टूट फुट मरम्मत संबधित सभी काम जल्द ही शुरू करवाकर , पुरे करवा लिए  जाएंगे,इधर , हड़ताल के विकट हालातों के बावजूद भी , आपात सेवाओं सहित सभी चिकित्सा व्यवस्थाएं बहाल रहे , मरीज़ों को परेशानी ना हो इस मामले में ,भी डॉक्टर संगीता सक्सेना और उनकी टीम कुशल प्रबंधन देने में कामयाब हुई हैं , सभी जानते है , कोटा में निजी चिकित्सकों की हड़ताल , रेज़िडेंट की हड़ताल के वक़्त , आम मरीज़ों के लिए व्यवस्था विकट और जानलेवा थी , लेकिन ऐसे हालातों में भी , डॉक्टर संगीता सक्सेना ने  अपने प्रशासनिक कौशल का परिचय दिया , और चिकित्सकों में समन्वय स्थापित कर,  आपात व्यवस्थाओं को जारी रखा , जबकि हाल ही में 100  जूनियर रेज़िडेंट डॉक्टर्स की नियुक्ति प्रकिया को अंतिम रूप देकर , चरमराई चिकित्स्कीय व्यवस्था को , हड़ताल की आपात स्थिति में भी पटरी पर लाकर खड़ा कर दिया है , ऐसे हालातों में गंभीर मरीज़ों का भी राजस्थान से दूसरे राज्यों में माइग्रेशन रुक गया है , और कोटा मेडिकल कॉलेज में ,गंभीर आरपेशन भी शुरू हो गए हैं , जबकि जे के लोन हॉस्पिटल में , सीज़ेरियन डिलेवरी भी हो रही हैं , बच्चों के इलाज भी चल रहे हैं , एम बी एस नयापूरा कोटा में भी व्यवस्थाएं बेहतर हुई हैं , इधर प्राचार्य डॉक्टर संगीता सक्सेना कोटा मेडिकल कॉलेज के भवन   रखरखाव को लेकर भी , चिंतित हैं , वोह रोज़ मर्रा अधीनस्थ स्टाफ से सुझाव लेती हैं , आम जनता से , पत्रकारों और समाजसेवियों से मिलने वाले सुझावों पर  भी वोह आवश्यक निर्णय लेती है , डॉक्टर संगीता सक्सेना ने , कोटा मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम की दुर्दशा की खबर पर कहा के यह उनके संज्ञान में है , इस ऑडिटोरियम के रखरखाव सहित सभी सुविधाओं को बहाल करने , फिर से इसे बेहतर बनाने के प्रयासों के तहत , इसके प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं , ताकि ऑडिटोरियम को कार्यक्रमों , प्रशिक्षण , लेक्चर्स के लिए , बेहतर सुविधाजनक बनाया जा सके, जबकि अन्य भवनों , सहित आवश्यक सुविधाओं में भी जो  कमीपूर्ति है , उन्हें सूचीबद्ध कर , सर्वेक्षण के बाद , सुविधाजनक व्यवस्था के तहत , आम जनहित में सभी तरह के कार्य शीघ्र होते रहेंगे ,, डॉक्टर संगीता सक्सेना की अस्पतालों में बेहतर प्रबंधन , बेहतर इलाज व्वयस्था , बेहतर साफ़ सफाई व्यवस्था को लेकर आम जनता से भी अपेक्षाएं है , उनका कहना है , के स्टाफ और प्रबंधन के समन्वय से व्यवस्थाएं बनाई जा सकती हैं , लेकिन संतुलित तरीके से , इन वव्यस्थाओं को , मरीज़ उनके तीमारदारों ,, जरूरतमंदों तक पहुंचाने , उनके लिए लम्बे समय तक उपयोगी बनाये रखने के लिए , आम जनता के सुझावों के साथ साथ , सहयोगात्मक रवय्ये की भी आवश्यकता है ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...