राजस्थान राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बिजली के स्थाई शुल्क में बेतहाशा वृद्धि का विरोध ।
समस्त बाहर से आने कोचिंग विधार्थियो पर पड़ेगा भार-- चंबल हॉस्टल एसोसियेशन
कोटा 4 अप्रैल 2023 चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक लैंड मार्क मे संपन्न हुई । एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान बिरला सचिव अशोक लड्ढा उपाध्यक्ष विनोद गौतम एवं पूर्वअध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि राजस्थान विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा स्थाई शुल्क में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है जिससे कोरोना के बाद धीरे-धीरे सभल रहे हॉस्टल व्यवसाय पर भारी बाहर आएगा उन्होंने बैठक में मौजूद कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी को बताया कि एक तरफ तो हॉस्टल व्यवसाय को आवासीय श्रेणी में मानकर कोचिंग विद्यार्थियों द्वारा गत सरकार ने राहत प्रदान की थी लेकिन अब इस तरह के बिजली में स्थाई शुल्क में भारी बढ़ोतरी बाहर से आने वाले कोचिंग विद्यार्थियों पर भार पड़ेगा जो बिल्कुल न्याय संगत नहीं है ।
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि स्थाई शुल्क बढाये जाने से बिजली बहुत महंगी हो जाएगी जिसका पूरा भार यहां के व्यापार उद्योग एवं हॉस्टल व्यवसाय पर पड़ेगा । जबकि पूर्व में विभाग द्वारा आपत्तिया मांगी गई थी जिसमें आपत्तियों के लिए किसी को भी नहीं बुलाया गया एवं स्थायी शुल्क में भारी वृद्धि कर एक तरफा फैसला कर दिया गया । उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि वह उपभोक्ताओं पर अनावश्यक भार न डालें और इस बढ़ोतरी को तुरंत प्रभाव से वापस ले इसका असर मंदी की मार झेल रहे व्यापार उद्योग हॉस्टल व्यवसाय पर पड़ेगा अतः शीघ्र ही सरकार इस वृद्धि को वापस लेकर व्यापारियों उधमियो हॉस्टल व्यवसाय को राहत प्रदान करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)