मनचाहा पाने के लिए चाहना भी मन से पड़ता है - नितिन विजय
-
मोशन के नए कैम्पस दक्ष -2 में हुआ नीट स्टूडेंट्स का ओरिएन्टेशन
नीट की सीटें दोगुनी हुई पर कॉम्पिटिशन ढाई गुना बढी
कोटा।मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने कहा कि नीट में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। साल 2013 में जब पहली बार नीट यूजी का एग्जाम हुआ था, तब से सीटें दोगुनी हो गई लेकिन कॉम्पिटिशन भी ढाई गुना बढ़ गया है। 2013 में एक सीट के लिए 14 स्टूडेंट्स में कॉम्पिटिशन था जबकि इस बार उम्मीद है कि एक एमबीबीएस की सीट के लिए करीब 20 अभ्यर्थी दावेदार होंगे।
वे मंगलवार को मोशन एजुकेशन के नए कैम्पस दक्ष-2 में नीट स्टूडेंटस के ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान संबोधित कर रहे थे। दो सत्र में हुए इस कार्यक्रम में हजारों विद्यार्थी और उनके अभिभावक शामिल हुए। इसमें एक्सपर्ट्स ने नीट एग्जाम क्रेक करने के टिप्स दिए गए। नितिन विजय ने कहा कि हमारा मिशन है कि मोशन में आने वाला हर बच्चा डिजायर रैंक लाकर अपने ड्रीम कॉलेज तक पहुंचे। यहां विद्यार्थियों के रिजल्ट, परफॉर्मेंस और बेटर फीलिंग के लिए एक बेस्ट टीम काम कर रही है। हम ऑफ़लाइन और ऑनलाइन स्टडी मटेरियल का सर्वश्रेष्ठ समन्वय देते हैं। सफलता के लिए विद्यार्थी और अभिभावकों को सजग रहने और बच्चे को मेहनत करने के लिए भी प्रेरित करते हैं।
ज्वाइंट डायरेक्टर और नीट डिवीज़न के हेड अमित वर्मा ने कहा कि गत तीन साल से नीट में हमारा सलेक्शन रेशियो 90.39%से 93.66% के बीच रहा है। विद्यार्थी के लिए नीट की तैयारी का भले ही पहला अवसर होता है लेकिन आपके शिक्षक आपके जैसे हजारों विद्यार्थियों को पढ़ा चुके हैं। इसलिए सफलता के लिए अपने शिक्षकों पर पूरा भरोसा करें। डाउट है तो सवाल जरूर करें। अगर डाउट क्लीयर नहीं किए या पढाई में बेकलॉग हो गया तो आपका हौसला टूट सकता है।
अकेडमिक हेड डॉ. आशीष माहेश्वरी ने बताया कि मनचाहा पाने के लिए चाहना भी मन से पड़ता है। हमारा प्रयास होता है कि कोर्स समय से पहले पूरा हो जाए। कोर्स पूरा करवाना के बाद प्रक्टिस पर जोर रहता है। डॉ. माहेश्वरी ने कोर्स कब शुरू और कब समाप्त होगा, टेस्ट और रिवीजन क्लासेस का शेड्यूल क्या रहेगा, मोशन एजुकेशन की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं, तैयारी के टिप्स और बेहतर परिणाम लाने के बारे में विद्यार्थियों को बताया। डिप्टी डायरेक्टर ललित विजय ने कहा कि हमारे लिए टॉपर ही नहीं, हर विद्यार्थी ख़ास है। इसलिए हम हर विद्यार्थी पर पूरा ध्यान देते हैं। कंटेंट हेड जयंत चित्तौड़ा ने मोशन लर्निंग एप के बारे में बताया कि इसका विद्यार्थी की सफलता में बड़ा योगदान होता है। यह हेल्पिंग और प्रेक्टिस टूल है। डिप्टी डायरेक्टर आशीष वाजपेयी और जीतेन्द्र चांदवानी भी मौजूद थे।
नए कैंपस का उद्घाटन
शहर के सीएडी सर्किल के पास सोमवार शाम मोशन एजुकेशन के नए कैंपस दक्ष -2 का उद्घाटन किया गया। समारोह में मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय, चेयरमैन सुरेंद्र विजय, डायरेक्टर सुशीला विजय, डॉ स्वाति विजय, ज्वाइंट डायरेक्टर अमित वर्मा, रामरतन द्विवेदी, डिप्टी डायरेक्टर डॉ आशीष माहेश्वरी, आशीष बाजपेई, जितेंद्र चंदवानी, ललित विजय ने भी भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)