पंजाब नेशनल बैंक के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 90 यूनिट रक्त का संग्रह
- 129वें स्थापना दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम
कोटा.
पंजाब नेशनल बैंक के 129वें स्थापना दिवस के अवसर पर शहर की विभिन्न शाखाओं में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कोटा स्थित शाखा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 90 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। अपना ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में बैंक के कर्मचारियों व अधिकारियों ने बढचढ कर भाग लिया। मुख्य प्रबंधक नीरज कुमार के अनुसार कि रक्तदान शिविर का शुभारंभ डीजीएम हनीफ मोहम्मद द्वारा किया गया। एआईपीएनबीओ अध्यक्ष ब्रजमोहन सेन व सचिव लोकेश सोनी ने बताया कि रक्तदान शिविर के माध्यम से लोगों ने सेवाभाव से सहज रूप से रक्तदान कर सामाजिक सरोकार में अपनी भूमिका निभाई। पीएनबीईयू के अध्यक्ष डीके गुप्ता व सचिव अमित पंलोली ने बताया कि स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित रक्तदान शिविर के माध्यम से बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों ने रक्तदान कर सराहनीय कार्य किया। कई लोगों ने पहली बार रक्तदान किया जिनका सभी ने हौंसला बढाया। पदाधिकारियों ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बैंक की स्थापना 1895 में मात्र 20 हजार रुपए से हुई थी जो आज एक वटवृक्ष के रूप में लोगों की सेवा कर रहा है और इसका टर्नओवर आज 21 लाख करोड के करीब हैं। लाला लाजपत राय, दयाल सिंह, लाला हरकिशन लाल सहित कई लोगों ने इसकी स्थापना के साथ ही सेवा को महत्व दिया था। भुवनेश गुप्ता ने बताया कि रक्तदान शिविर के साथ ही 25 लोगों की हिमोग्लोबिन और 29 की ब्लड प्रेशर की जांच कराई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)