आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 अप्रैल 2023

हाड़ौती संभाग के व्यापारी आम नागरिक अपराधियों से हुए बेहाल

 

हाड़ौती संभाग के व्यापारी आम नागरिक अपराधियों से हुए बेहाल
कोटा। कनवास में चौथ वसूली के लिए डर का माहौल बनाना एवं व्यापारी पर हुई फायरिंग एवं जानलेवा हमले की होलसेल व्यापार महासंघ ने निंदा की।
संभाग में कोटा बूंदी बारां झालावाड़ सभी जगह पर यह घटनाएं आम हो गई है अपराधियों में बिल्कुल भी कानून का डर नहीं रहा है पूरी तरह खत्म हो गया है। होलसेल व्यापार महासंघ संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी ने कनवास में व्यापारी पर हुए गोलीबारी जैसे जानलेवा हमले एवं चौथ वसूली वसूली जैसे पूरे संभाग में जो अपराधियों द्वारा गिरोह बनकर कार्य चलाए जा रहे हैं उन पर ग्रामीण एसपी कावेंद्र सागर से फोन पर बात की जिस पर ग्रामीण एसपी साहब ने जानकारी दी कि पुलिस की टीमें दबिश दे रही है दिल्ली से पकड़े जाने की संभावनाएं है शीघ्र ही अपराधी पकड़े जाएंगे एवं पूरे ग्रामीण संभाग में कानून व्यवस्था को अच्छा बनाने का आश्वासन दियाl
इसके लिए संभागीय आयुक्त एवं आईजी को इसका संज्ञान लेकर पूरे संभाग में जो कार्यवाही अपराध रोकने के लिए चल रही है उस पर और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है एवं व्यापारियों एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो इसके प्रति सभा स्वस्थ हों ऐसा माहौल तैयार करने की अति आवश्यकता है हमारे व्यापार संघ के अंतर्गत हमने इस संबंध में कई बार ज्ञापन लगभग सभी विभागों में दिए हुए हैं परंतु स्थिति और बिगड़ती ही जा रही है अपराधी पूरे हाड़ौती संभाग मै बेकाबू हो चुके हैं इससे हाड़ौती संभाग के सभी व्यापारियों में दहशत का माहौल है आए दिन घटनाएं हो रही है कोटा में व्यापारियों पर लगातार हमले हो रहे हैं लूट चोरी डकैती चौथ वसूली ब्लैकमेल की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है पुरानी सब्जी मंडी में व्यापारियों की एक साथ दुकानों में से चोरी हुई थी अभी अग्रसेन बाजार से तेल के पीपे चोरी हुई है इसके पहले भी चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है कुछ अपराधी शीघ्र पकड़े जाते हैं एवं अधिकतर घटनाओं में कोई जानकारी नहीं आती है व्यापारी नुकसान उठा कर रह जाता है और चोरों की बल्ले बल्ले हो रही हैl
होलसेल व्यापार महासंघ इसके लिए लगातार अधिकारियों को जानकारी देते रहते हैं इसमें कोई राहत अभी तक नहीं मिल रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...