आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 अप्रैल 2023

जिला स्तरीय जनसुनवाई में 251 परिवाद आए

 

जिला स्तरीय जनसुनवाई में 251 परिवाद आए
जनसुनवाई के प्रकरणों का सभी विभाग त्वरित निराकरण करें-एडीएम
कोटा 20 अप्रेल। जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें प्राप्त 251 परिवादों की व्यक्तिशः सुनवाई कर 98 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। बैठक में राज्य स्तरीय जन अभियोग निराकरण समिति के सदस्य राजेश गुप्ता, जिला स्तरीय सदस्यगण एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अतिरिक्त कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि जनसुनवाई में आए प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ त्वरित निराकरण किया जाए। नागरिकों को शिकायतों के निस्तारण के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े। जो कार्य नियमों में नहीं हो उसके बारे में आवेदक को अवगत कराने के साथ नियमों की जानकारी भी दें। उन्होंने जनसुनवाई में अतिक्रमण, भूमि पेमाईश, नामांतरण, व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं के संबंध में वीसी के माध्यम से सभी उपखण्ड अधिकारियों को भी त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
अतिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा ने कहा कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पात्रता पूरी करने वाले नागरिकों को समय पर लाभान्वित किया जाए। उन्होंने विभागीय स्तर पर कार्मिकों की पेंशन, विभागीय जांच एवं अन्य परिलाभों को लम्बित रखने को गम्भीरता से लेकर शिक्षा विभाग व वन विभाग के अधिकारियों को शीघ्र समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
राज्य स्तरीय जन अभियोग निराकरण समिति के सदस्य राजेश गुप्ता कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप जनसुनवाई में आने वाला कोई भी नागरिक निराश होकर नहीं लौटे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नगर विकास न्यास एवं नगर निगम से संबंधित परिवादों में समयबद्धता से कार्य करते हुए पट्टा वितरण, अतिक्रमण हटाने, पेयजल, विद्युत, पानी निकासी जैसी समस्याओं का निस्तारण कर लोगों को गुणवत्ता के साथ सुविधाएं प्रदान करने की बात कही। जनसुनवाई में नगर निगम व यूआईटी से संबंधित अनेक पत्रावलियों की मौके पर परिवादियों के समक्ष जांच कर राहत प्रदान की गई। व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में पेंशन, पालनहार, बैंक में खाते खुलवाने, किसान सम्मान निधि राशि एवं चिरंजीवी दुर्घटना सहायत संबंधी प्रकरणों का मौके पर निराकरण कर नागरिकों को राहत प्रदान की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रवीण जैन, ग्रामीण अरूण माच्या, एसीईओ जिला परिषद सरिता, सीएमएचओ डॉ. जगदीश सोनी, उपायुक्त नगर निगम गजेन्द्र सिंह, उप सचिव यूआईटी भावना सिंह, जिला स्तरीय समिति के सदस्य प्रधान लाड़पुरा नईमुद्दीन गुड्डू, हरपाल सिंह राणा, भगवान दास, ललित चित्तौड़ा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
तमिजन को मिलेगी पेंशन-
जनसुनवाई में पुरोहित जी की टापरी निवासी तमिजन पत्नी मोहम्मद नईम को मौके पर समस्या का निराकरण करते हुए लाभ प्रदान किया गया। तमिजन को राज्य सरकार से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत पेंशन प्राप्त हो रही थी लेकिन जानकारी के अभाव में वह सत्यापित नहीं करा पाई जिसके कारण पेंशन बैंक खाते में आना बंद हो गई। तमिजन ने जनसुनवाई में उपस्थित होकर पेंशन नहीं मिलने से अवगत कराते हुए समस्या निराकरण के लिए आवेदन दिया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मौके पर ही सत्यापन की कार्यवाही कर सत्यापन प्रमाण पत्र सौंपते हुए पेंशन पोर्टल पर वार्षिक सत्यापन पूरा किया। तमिजन ने बताया कि वह जानकारी के अभाव में जगह-जगह चक्कर लगा रही थी। अब घर बैठे जनसुनवाई में समस्या का निराकरण होने से मुझे आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
वृद्धजनों का सहारा बना प्रशासन-
जनसुनवाई में अनेक वृद्धजनों ने उपस्थित होकर पुत्रों द्वारा देखभाल नहीं करने तथा घर से निकालने की पीड़ा जाहिर की। मौके पर ही ऐसे सभी प्रकरणों को माता-पिता भरण-पोषण अधिनियम के तहत दर्ज कर परिवादियों को राहत प्रदान की गई। गांधी गृह निवासी जानकी बाई तथा नया कोटा निवासी शांति लाल ने इसी प्रकार के परिवाद प्रस्तुत किए जिन्हें दर्ज करने के साथ दूरभाष पर उनके पुत्रों से समझाईश कर परिजनों की देखभाल करने के लिए पाबंद भी किया गया।
---00---
सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
कोटा 20 अप्रेल। जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक गुरूवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित की गई जिसमें दर्ज 13 प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर समिति द्वारा अंतिम रूप से निस्तारित नहीं मानते हुए संबंधित विभागों को 15 दिन निस्तारण के निर्देश दिए।
अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह ने प्रकरणवार समीक्षा के दौरान व्यक्तिगत लाभ के प्रकरणों में सभी अधिकारियों को व्यक्तिशः रूचि लेकर प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिए। सभी 13 प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई जिनमें डॉ. अजय सक्सेना के सेवानिवृत्त परिलाभ, स्नेह प्रभाभट्ट नागर के पेंशन परिलाभ, मधु लोकवानी के पीएल व ग्रेच्युटी परिलाभ के संबंध में 15 दिवस में व्यक्तिशः रूचि लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में उप निदेशक आयुर्वेद विभाग एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा, राज्य स्तरीय समिति के सदस्य राजेश गुप्ता, जिला स्तरीय समिति के सदस्य प्रधान लाड़पुरा नईमुद्दीन गुड्डू, हरपाल सिंह राणा, भगवान दास, ललित चित्तौड़ा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...