आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 अप्रैल 2023

मित्र बनो अभियान के तहत उत्साह से बांध रहे परिंडे

 

मित्र बनो अभियान के तहत उत्साह से बांध रहे परिंडे
कोटा/ बडौद। गर्मी का मौसम शुरू होते ही विभिन्न सामाजिक संस्था पक्षी सेवा में जुट हुई है जहां पर लोगों को परिंदे बांधकर पक्षी सेवा के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले की समाजसेवी दिल की हेल्पलाइन संस्था द्वारा उत्साह के साथ परिंडे बांधे जाकर पक्षी सेवा का संदेश दिया जा रहा है । इसी क्रम में गुरुवार को संस्था के सदस्य दिनेश मेहरा के
नेतृत्व में संस्था द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बड़ोद राजकीय बालिका विद्यालय बड़ोद व सार्वजनिक स्थानों पर परिंडे बांधकर पक्षी सेवा का संदेश दिया गया। इस मौके पर बैंक मैनेजर राकेश मीणा ने बताया कि भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करना पुनीत कार्य है ।सभी को इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभानी चाहिए। इस मौके पर एक दर्जन से अधिक परिंडे बांधे जाकर संदेश दिया गया ।इस मोखे पर सुमित जैन अभिनव जयप्रकाश सेन सहित संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।
इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारोला में विद्यालय स्टाफ व स्काउट गाइड के सहयोग से पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए इस मौके पर सहायक निदेशक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल बड़ोदिया शकील अहमद शबाना खान बृज लाल मीणा देवेंद्र कराड, पानाचंद मेघवाल बंसीलाल पांचाल मधुबाला से कई विद्यार्थी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...