रेजोनेंस के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराते हुए जेईई (मेन) 2023 में टॉप 50 में से 5 स्थान अर्जित किए
कोटा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रसिद्ध रेजोनेंस के विद्यार्थियों ने एनटीए द्वारा घोषित जेईई (मेन) 2023 के परिणामों में शानदार सफलता अर्जित की है। संस्थान के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टॉप ऑल इंडिया रैंक (AIR) 50 में से 5 में अपना स्थान सुनिश्चित किया है । इनमें से चार विद्यार्थी रेगुलर क्लासरूम के हैं और एक विद्यार्थी रेजोनेंस डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम डिवीजन अथवा दूरस्थ शिक्षा विभाग (डीएलपीडी) से है । संस्थान के कौशल विजयवर्गीय ने AIR 5 , कृष गुप्ता ने AIR 31, मयंक सोनी ने AIR 34 और हर्षल लसोद ने AIR 50 हासिल की है । उल्लेखनीय है कि कौशल ने 300 में से 300 अंकों के साथ 100 परसेंटाइल प्राप्त की है, जबकि कृष गुप्ता और मयंक सोनी ने भी 100 परसेंटाइल प्राप्त की है ।
डिस्टेंस लर्निंग डिवीजन के शुभम दास ने भी AIR 26 हासिल करने के साथ ही 100 परसेंटाइल भी प्राप्त की है । उत्कृष्ट परिणामों के नए आयामों को स्थापित करते हुए रेजोनेंस के 4350 से भी अधिक विद्यार्थी JEE Advanced 2023 की परीक्षा के लिए योग्य घोषित किए गए हैं । योग्य घोषित किये गए विद्यार्थियों की संख्या और बढ़ने की सम्भावना है क्योंकि क्योंकि के लिए प्रेस जाने तक परिणाम संकलित किए जा रहे हैं ।
अखिल भारतीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम देने के लिए रेजोनेंस पूरे देश में प्रसिद्ध रहा है और इस वर्ष के परिणाम भी इस तथ्य को सिद्ध करते हैं । जेईई (मेन) 2023 के जनवरी सत्र में भी संस्थान के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की थी । ज्ञातव्य है कि वर्ष 2022 में भी रेजोनेंस के परिणाम बेहतरीन रहे थे । संस्थान के 8 छात्रों ने टॉप AIR 60 में स्थान बनाया था जबकि 14 छात्रों ने जेईई (एडवांस्ड) 2022 में शीर्ष 200 में स्थान हासिल किया था ।
इन उत्कृष्ट परिणामों के अवसर पर, शिक्षकों और वरिष्ठ प्रबंधन ने विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी । शिक्षकों और विद्यार्थियों ने ढोल की थाप पर थिरकते हुए जमकर डांस किया ।
रेजोनेंस के प्रबंध निदेशक श्री आर के वर्मा ने इस सफलता पर सभी विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं । उन्होंने कहा कि जेईई (मेन) 2023 के परिणामों ने यह साबित किया है कि कड़ी मेहनत एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण से सदैव ही बेहतरीन परिणाम प्राप्त होता है । इस परीक्षा में रेजोनेंस के छात्रों की सफलता ने शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं अकादमिक सफलता के प्रति रेजोनेंस की प्रतिबद्धता को प्रमाणित किया है ।
***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)