आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 अप्रैल 2023

*लायन्स क्लब कोटा साउथ ने मनाया स्थापना दिवस

 

*लायन्स क्लब कोटा साउथ ने मनाया स्थापना दिवस
कोटा, 29 अप्रैल। लायन सेवा सदन बसंत विहार कोटा पर लायन्स क्लब कोटा साउथ ने अपना 39 वाँ स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। क्लब अध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर कुचामन सिटी से पधारे मुख्य अतिथि उप प्रान्तपाल द्वितीय (निर्वाचित) श्याम सुन्दर मंत्री एवं विशिष्टअतिथि पूर्व प्रांतपाल राजेंद्र अग्रवाल ने क्लब के चार्टर सदस्यों का सम्मान किया। सचिव अमित नंदवाना ने बताया कि इस अवसर पर कृष्णा विजय के सहयोग से सिंधु चिकित्सालय को एक पोर्टेबल बलगम सक्शन मशीन भेंट की गई। कार्यक्रम संयोजक मंजूश्री त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर कर्नल चौधरी मेमोरियल अवार्ड से बॉक्सिंग चैंपियन *महक शर्मा को नवाजा गया। साथ ही कृष्णा मेमोरियल अवार्ड कृष्णा विजय को दिया गया। नये सदस्य के रूप में नरेंद्र मित्तल को राजेंद्र अग्रवाल ने शपथ दिलाई। सुधा विजेंद्र व्यास ने बताया कि इस अवसर पर सभी चार्टर एवं क्लब के अन्य सदस्यों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम संचालन गोपाल सोनी ने किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...