आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 अप्रैल 2023

सनाढ्य आदि गौड़ ब्राह्मण आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 5 मई को

 

सनाढ्य आदि गौड़ ब्राह्मण आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 5 मई को
विवाहित जोड़ों का पंजीयन का आज अंतिम दिवस
विवाह सम्मेलन की तैयारियां अंतिम दौर में
कोटा। सनाढ्य ब्राह्मण सभा समिति महावीर नगर तृतीय के तत्वावधान में नवम सनाढ्य आदि गौड़ ब्राह्मण आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 5 मई को होगा जिसकी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है
सनाढ्य ब्राह्मण सभा समिति महावीर नगर तृतीय के अध्यक्ष ओमप्रकाश टंकारियां एवं सम्मेलन संयोजक राजेंद्र शर्मा रंगपुर ने बताया कि सनाढ्य ब्राह्मण सभा समिति महावीर नगर तृतीय के तत्वावधान में 5 मई को सनाढ्य एवं आदि गौड़ ब्राह्मण आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन सनाढ्य सामुदायिक भवन महावीर नगर प्रथम में रखा गया है।
सनाढ्य ब्राह्मण सभा समिति महावीर नगर के तत्वावधान में आयोजित विवाह सम्मेलन की तैयारियों के आयोजित बैठक में विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया संरक्षक मंडल बनाया गया वही कार्यक्रम के सह संयोजक , नियुक्त किए गए तथा कार्यक्रम के लिए सलाहकार समिति का गठन किया गया। कार्यक्रम के सम्मेलन के कोषाध्यक्ष मंच व्यवस्था प्रभारी, मिडिया प्रभारी, पांडाल व्यवस्था के लिए सदस्य नियुक्त किए गए वही सम्मेलन की व्यवस्था के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया जिसमें भोजन व्यवस्था पेयजल व्यवस्था आवास एवं टेंट व्यवस्था, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था, प्रचार प्रसार समिति का गठन कर महिला मंडल एवं युवा मंडल को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई। सम्मेलन की तैयारियां अंतिम दौर में जारी है
समिति के महामंत्री पुरुषोत्तम हलवाई एवं कोषाध्यक्ष चंद्र कुमार पाठक ने बताया कि विवाह योग्य युवक-युवतियों के अब तक10 जोड़ों का पंजीकरण हो गया है तथा 30 अप्रैल तक पंजीकरण किया जाएगा उसके बाद कोई पंजीकरण नहीं किया जावेगा।
सम्मेलन के अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम पंचोली ने बताया कि 5 मई शुक्रवार को प्रातः वर वधू की उपस्थिति ,प्रातः 9:00 बजे यज्ञोपवीत संस्कार एवं मंडल तथा कन्या का मंडल, प्रातः 11:00 बजे बरात निकासी वर पक्ष, प्रातः 11 तथा तोरण दोपहर 12:30 तथा पाणिग्रहण संस्कार दोपहर 1:30 बजे तथा आशीर्वाद समारोह 4:30 बजे तथा विदाई समारोह समय 5:00 बजे आयोजित किया जावेगा। प्रीतिभोज दोपहर 11 से 5 बजे तक आयोजित किया जावेगा।
सनाढ्य सभा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश टंकारिया ने बताया कि सनाढ्य सभा समिति के सदस्यों एवं समाज के भामाशाहो के सहयोग से सामूहिक विवाह सम्मेलन प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...