आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 अप्रैल 2023

अल सुबह कोटा से 130 किलोमीटर डोर बकानी में सम्पन्न हुआ नेत्रदान

  अल सुबह कोटा से 130 किलोमीटर डोर बकानी में सम्पन्न हुआ नेत्रदान 

2. सुबह 4 बज़े कोटा से 130 किलोमीटर,बकानी में जा कर लिया नेत्रदान 


देर रात,झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में चुने के चबूतरा,व्यास गली, निवासी श्रीमति राम जानकी बाई ( 46 वर्ष ) का एक दुखद हादसे में आकस्मिक निधन हो गया ।

जिसके उपरांत उनके बेटे नितिन ने तुरंत ही रात 3:00 बजे संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र कमलेश दलाल जी को माताजी के नेत्रदान के लिए संपर्क किया ।

कमलेश जी ने नेत्रदान से संबंधित सभी जरूरी जानकारी लेने के उपरांत,कोटा स्थित डॉ कुलवंत गौड़ को संपर्क किया । परिवार के सभी सदस्यों की सहमति होने के बाद डॉ० गौड़ सुबह 4 बज़े कोटा से 130 किलोमीटर दूर बकानी में नैत्रदान लेने जाने के लिए रवाना हो गये ।

बकानी के राजकीय चिकित्सालय में आकर उन्होंने उनके परिवार के सभी सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच में नेत्रदान का कार्य संपन्न किया । 

नितिन जी एक स्वैच्छिक रक्तदाता हैं और काफी समय से बकानी क्षेत्र में रक्तदान के लिए युवाओं को जागरूक कर रहे हैं । अगले महीने की शादी होने वाली है परंतु इस घटना ने अभी परिवार के सभी सदस्यों को तोड़ दिया है । 

ऐसी दुख की घड़ी में भी नितिन जी ने साहस कर अपनी मां के नेत्रदान करवाने का पुनीत कार्य संपन्न कराया है, सामाजिक कार्यकर्ताओं व शहर के प्रतिष्ठित लोगों ने नितिन के इस पुनीत कार्य के लिए काफी सराहना की है ।

बीबीजे चैप्टर के कोऑर्डिनेटर डॉ कुलवंत गौड़ ने बताया कि,अभी जनवरी माह में ही रामकिशन जुलानिया का पहला नेत्रदान बकानी से हुआ था,उसके बाद अब यह दूसरा नेत्रदान है । इतने कम समय में दो पुण्यात्मा के नेत्रदान होना शहर में नेत्रदान के प्रति बढ़ती जागरूकता को दर्शाता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...