न्यूज कोटा # कोटा सेवारत चिकित्सक संघ ने चिकित्सकों पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में किया मोबाइल टॉर्च जलाकर विरोध प्रदर्शन #
कल सेवारत चिकित्सक आंदोलनरत डॉक्टर के धरने में शामिल होंगे
कोटा/ जयपुर
। कोटा सेवारत चिकित्सक संघ के चिकित्सकों की बैठक हुई जिसमें निर्णय किया गया कि सेवारत चिकित्सक संघ कोटा के चिकित्सक आंदोलनरत डॉक्टर्स
के धरने में शामिल होंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि राज्य सरकार चिकित्सकों पर दबाने की कोशिश करेगी तो चिकित्सक समुदाय कतई बर्दाश्त नही करेगा और हम भी मजबूरन इस आंदोलन में शामिल होंगे ।
प्रदेश महासचिव डॉक्टर दुर्गाशंकर सैनी के नेतृत्व में मोबाइल की टॉर्च जला कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेश महासचिव डॉ दुर्गा शंकर सैनी व
प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण सिंह ओला ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पत्र जारी कर चिकित्सकों की चल रही हड़ताल के संबंध में तुरंत निर्णय लेकर आरटीए बिल में संशोधन करने हेतु निवेदन किया और और सेवारत चिकित्सक संघ की वर्ष 2011 एवं 17 के समझौता के लंबित मांगों को पूरा करने एवं लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों को तुरंत गिरफ्तार कर बर्खास्त करने की मांग की
कोटा जिलाध्यक्ष डॉ अमित गोयल एवं महासचिव डॉ राजेश सामर ने संयुक्त बयान जारी करके बोला कि चिकित्सकों के साथ हुई लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की गई
मीटिंग में निर्णय लिया की कोटा के डॉक्टरों द्वारा दिए जा रहे धरने में सेवारत चिकित्सक होंगे शामिल।
मीटिंग के दौरान चिकित्सकों ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि चिकित्सकों पर लाठीचार्ज और दमनकारी नीति चिकित्सा जगत अपमानित महसूस कर रहा है
इस दौरान डॉ दुर्गा शंकर सैनी, डॉ अमित गोयल, डॉ राजेश सामर डॉ नरेंद्र नागर, पूर्व अध्यक्ष कोटा,डॉ प्रदीप फौजदार,डॉ नरेश मेवाडा डॉ विजय सिंह डॉ गिरिराज राठौड़ डॉ मोहित गौतम डॉ नीरज नागर डॉ असीम अख्तर वसीम अख्तर डॉक्टर हिदायत पठान सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)