पटना के लिए वाया कोटा समर स्पेशल ट्रेन का संचालन
प.म.रेल,कोटा 25 मार्च,2023
कोटा । रेल प्रशासन द्वारा समर सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर गाड़ी सं 09417/09418 अहमदाबाद- पटना- अहमदाबाद के मध्य समर स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है । इस गाड़ी में विभिन्न दर्जे के कुल 22 कोच होंगे । जिससे यात्रियों को इस समर सीजन में अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिल सके ।
गाड़ी संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओ में साप्ताहिक रूप में दिनांक 03 अप्रैल से 27 जून, 2023 के मध्य 13-13 ट्रिप चलेगी जो कोटा मण्डल के कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी एवं भरतपुर स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी ।
गाड़ी सं 09417 अहमदाबाद से पटना के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रत्येक सोमवार सुबह 09:10 बजे प्रस्थान कर मंगलवार रात 09:05 बजे गन्तव्य को पहुंचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 09418 पटना से अहमदाबाद के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार रात 11:45 बजे प्रस्थान कर गुरुवार सुबह 11:20 बजे गन्तव्य को पहुंचेगी ।
गाड़ी के हाल्ट - यह गाड़ी दोनों दिशाओं में अहमदाबाद पटना-अहमदाबाद के मध्य नडियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर,जौनपुर सिटी , वाराणसी, पं दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी ।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय द्वारा बताया कि यात्रियों की सुविधाओ हेतु सीजन में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है । इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, NTES, रेल मदद नं 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)