4,944 friends
1
Posts
अमित सिंघल दी एस एस आई एसोसियेशन के अध्यक्ष निर्वाचित
सत्र 2024-25 के लिए मनीष माहेश्वरी निर्वाचित अध्यक्ष
कोटा। दी एस एस आई एसोसियेशन की कार्यकारिणी के चुनाव पुरुषार्थ भवन गोबरिया बाउडी पर संपन्न हुए ।
दी एस एस आई एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रेम भाटिया सहायक चुनाव अधिकारी बी एल गुप्ता एवं कमलदीप सिंह ने बताया कि सत्र 2023-24 की कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर अमित सिंघल सचिव पद पर अक्षय सिंह एवं कोषाध्यक्ष पद पर समीर सूद सलाहकार बोर्ड मे गोविंद राम मित्तल अशोक माहेश्वरी राजेंद्र अग्रवाल अच्चल पौद्वार कार्यकारी सलाहकार पवन लालपुरिया एवं वर्ष 2024- 25 के लिए अध्यक्ष पद पर मनीष माहेश्वरी निर्वाचित हुए है।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित सिंघल एवं सचिव अक्षय सिंह ने कहा कि हमारी टीम द्रारा एसोसिएशन की गतिविधियों को और गतिशीलता प्रदान की जाएगी एवं कोटा में औद्योगिक विकास में आए ठहराव को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा ।
इस अवसर पर दी एस एस आई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल ने कहा कि पिछले 38 सालों के इतिहास में अभी तक एसोसिएशन के निर्विरोध चुनाव संपन्न होते आ रहे हैं यह एसोसिएशन की एकजुटता का परिणाम है ।
इस अवसर पर दी एस एस आई एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि यह राजस्थान का सबसे सशक्त औद्योगिक संगठन है जो सदैव कोटा के औघोगिक विकास एवं उद्यमियों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए सतत प्रयास करता है माहेश्वरी ने आशा व्यक्त की कि युवा टीम कोटा के विकास में आए ठहराव को दूर करते हुए कोटा को पुनः औद्योगिक नगरी के रूप में स्थापित करने का प्रयास करेगी । उन्होंने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि निश्चित अध्यक्ष अमित सिंघल एवं सचिव अक्षय सिहं के नेतृत्व में युवा टीम संस्था के हितों को सर्वोपरि मानते हुए औघोगिक विकास के लिए नई दिशा प्रदान करेगी । उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष राजकुमार जैन सचिव अनीष बिरला के नेतृत्व में पिछले सत्र में किए गए बेहतरीन कार्य एवं संस्था की गतिविधियों को तीव्रता प्रदान करने के लिए उनकी सराहना की ।
इस अवसर पर एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रेम भाटिया सहायक चुनाव अधिकारी बी एल गुप्ता एवं कमलदीप सिंह ने बताया कि एसोसिएशन की कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर अनिमेष जैन अंकुर गुप्ता सी के जैन दीपक बंसल कुलदीप माथुर मनीष बंसल मनोज जैन शैलेश जैन जितेंद्र कुमार फतनानी विनोद शर्मा सह सचिव पद पर दितिन गुप्ता कौशल बंसल नवनीत मोहता विकास मोहता योगेश माहेश्वरी सह कोषाध्यक्ष पद पर हेमंत सेठी डायरेक्टर के पद पर अनीश बिरला दीपक मेहता राहुल जैन उमेश गोयल मनोज जयसवाल रोनक कपूर अभिनव गोयल नितिन गुप्ता डॉक्टर आर बी गुप्ता राहुल बाटला संदीप कोठारी रवि खंडेलवाल अनुज माहेश्वरी बोर्ड मेंबर के पद पर आनंद खंडेलवाल आशीष जैन ध्रुव गुप्ता हर्ष पटेल हितेश जैन लोकेश भटनागर पुनीत खूबचंदानी संदीप जागीड संजीव कुमार गुप्ता सारांश गोयल सारांश खंडेलवाल शशिर सोरल आशुतोष जैन शैलेंद्र कुमार मंगल उन्नत गोयल आदित्य सेठी विपुल पालीवाल कपिल बाहेती प्रदीप माहेश्वरी सचिन माहेश्वरी पुण्डरिक बागला विकास मित्तल मनोज सोनी अमरप्रीत सिंह एवं रोबिन बाठला निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं ।
*अगले माह मिलेगी सिंथेटिक ट्रेक की सौगात*
-स्पीकर बिरला के प्रयासों से बन रहे ट्रेक का 90 फीसदी कार्य पूर्ण
कोटा, 23 मार्च। कोटा सहित सम्पूर्ण हाड़ौती के खिलाड़ियों को अगले माह सिंथेटिक ट्रेक की सौगात मिलेगी। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से श्रीनाथपुरम खेल स्टेडियम में बन रहे एथलेटिक्स ट्रेक का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। 15 अप्रेल तक कार्य पूर्ण कर इसे खिलाड़ियों और आमजन के लिए शुरू कर दिया जाएगा। राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में सिंथेटिक ट्रेक का ही उपयोग किया जा रहा है। कोटा सहित सम्पूर्ण हाड़ौती में इस तरह का ट्रेक नहीं होने के कारण यहां के खिलाड़ी बड़ी प्रतियोगिताओं में अक्सर पिछड़ जाते थे। इसको देखते हुए खिलाड़ियों ने स्पीकर बिरला से श्रीनाथपुरम स्टेडियम में ट्रेक की मांग की थी।
प्रतिभावान खिलाड़ियों की आवश्यकता को देखते हुए स्पीकर बिरला ने केंद्रीय खेल मंत्री से बात कर खेलो इंडिया के तहत सिंथेटिक ट्रेक के निर्माण के लिए 7 करोड़ रूपए स्वीकृत करवाए थे। इसके निर्माण कार्य का शिलान्यास भी स्पीकर बिरला ने गत वर्ष 31 जुलाई को किया था। इसके निर्माण के लिए 12 माह का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन शिलान्यास कार्यक्रम में ही बिरला ने कहा था कि गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। अब तक सिंथेटिक ट्रेक का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब सिंथेटिक ट्रेक पर आखिरी लेयर बिछाने का कार्य पूरा होने जा रहा है, इसके बाद केवल मार्किंग सहित छोटे-मोटे अन्य कार्य पूरा कर यह ट्रेक खिलाड़ियों के उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा।
---
प्रदेश का 5वां सिंथेटिक ट्रेक
कोटा के श्रीनाथपुरम स्टेडियम में बन रहा सिंथेटिक ट्रेक प्रदेश का पांचवा सिंथेटिक ट्रेक होगा। इससे पूर्व जयपुर, गंगानगर, चुरू, जोधपुर में निर्मित सिंथेटिक ट्रेक का लाभ वहां के खिलाड़ियों को मिल रहा है। कोटा में बन रहा 400 मीटर सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक 8 लेन का होगा। फुल पीयूआर सिस्टम से बन रहे इस सिंथेटिक ट्रेक को बनाने में करीब 7 करोड़ रूपए का खर्च आएगा।
---
सेहत के प्रति जागरूक लोगों के लिए लाभकारी
सिंथेटिक ट्रेक पर चलना आम लोगों के लिए भी फायदेमंद है। सेहत के प्रजि जागरूक लोग अक्सर सड़क या कठोर सतह पर चहलकदमी करते हैं। लंबी अवधि में यह घुटनों के लिए नुकसानदेह रहता है। वहीं दूसरी ओर सिंथेटिक ट्रेक पर चलने से घुटनों को नुकसान नहीं पहुंचता।
---
खेल सुविधाओं में अग्रणी बनेंगे कोटा-बूंदी
स्पीकर बिरला के प्रयासों से खेलों तथा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सम्पूर्ण कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में कार्य चल रहे हैं। बूंदी शहर में जहां 20 करोड़ रूपए की लागत से खेल संकुल में सिंथेटिक ट्रेक, स्वीमिंग पूल, वॉकिंग ट्रेक का काम हो रहा है। वहीं लाखेरी, रामगंजमंडी, सुल्तानपुर और इटावा में भी 4-4 करोड़ रूपए लागत के इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्वीकृत किए गए हैं। बूंदी में बन रहे केंद्रीय विद्यालय के नवीन परिसर में भी विभिन्न खेल गतिविधियों के प्रावधान किए गए हैं। इसके अलावा सीएसआर मद से भी अनेक पंचायत क्षेत्रों में खेल मैदान के निर्माण या सुधार के कार्य किए जा रहे हैं।
दीगोद उपखण्ड के 170 गांवो में बांधेंगे 2100 परिंडे,
15 अप्रैल से चलेगा चरणपादुका अभियान
दिल की हेल्पलाइन समाजसेवी संस्था की बैठक सम्पन्न
सुल्तानपुर( कोटा) ।नगर में समाजसेवी दिल की हेल्पलाइन संस्था की बैठक रंगबाड़ी बालाजी मंदिर पर अध्यक्ष जगमोहन नागर की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।जिसमें मुख्य रुप से संस्था के सामाजिक कार्यक्रमों और अभियान को लेकर समीक्षा कर चर्चा की गई। इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की भांति भीषण गर्मी को देखते हुए संस्था की ओर से सामाजिक सरोकार अंतर्गत पक्षी मित्र अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पूरे उपखंड क्षेत्र में 170 गांवो में 2100 परिंडे बांधे जाएंगे । इसी तरह कई निर्धन परिवार ऐसे हैं जहां भीषण गर्मी में नंगे पैर रहते हैं ऐसे में संस्था की ओर से 15 अप्रैल से चरण पादुका अभियान भी चलाया जाएगा।इसको लेकर गांव-गांव से लोगों को सामाजिक सरोकार के लिए जागरूक करने को चर्चा की गई । इस मौके पर बैठक में बताया कि पूरे उपखंड क्षेत्र के 170 गांवो में संस्था के सदस्य तैयार करते हुए सामाजिक सरोकार को लेकर लोगों को अधिक से अधिक जोड़ा जाएगा। बैठक में संस्था के राकेश सनाढय, नरेंद्र शर्मा, नमोनारायण,कमलेश गोस्वामी ,कौशल शर्मा ,हेमराज गोचर, पवन प्रजापति, कालू शर्मा,जसप्रीत सिंह छाबड़ा, सुरेश मीणा, दीपक शर्मा, रवि नागर,मयंक अग्रवाल, हनुमान मेरोठा,हेमन्त शर्मा,नितिन खंडेलवाल, रविंद्र सनाढ्य ,अजरुद्दीन खान आदि मौजूद थे।
राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र की हत्या -रविंद त्यागी
तानाशाही कर रही है मोदी सरकार
जनता का पैसा लेकर भागने वाले को चोर नही कहे तो साहूकार कहे-पंकज मेहता
कांग्रेस के पूर्व राट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में आक्रोशित कांग्रेसियो ने हजारो की संख्या में गिफ्तारिया दी,
कोटा 25 मार्च 2023,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता मोदी सरकार के इशारे पर रद्द करने के विरोध में 25 मार्च शनिवार को शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से अध्यक्ष रविंद त्यागी की अगुवाई में प्रातः11 बजे सीएडी सर्किल पर एकत्रित होकर हजारो की संख्या में आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं में संभागीय कार्यलय के बाहर मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर अपनी गिरफ्तारियां दी तथा मोदी सरकार की हिटलरशाही नीति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़को पर लेट गए पुलिस प्रशासन ने गिफ्तारी के लिए 8 बसों की व्यवस्था की थी वो भी कम पड़ गई रमजान,नवरात्रि पर्व होने के बावजूद सेकड़ो की संख्या में महिलाओं भाग लेकर अपनी गिरफ्तारी दी।वरिष्ठ नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ अपना संभोदन भी दिया।
इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रविंद त्यागी ने कहा कि मोदी सरकार आम आवाम की आवाज लोकसभा में उठाने वाले राहुल गांधी की सदस्यता अलोकतांत्रिक तरीके रद की गयी है यह देश के लिए खतरे की घंटी है उन्होंने कहा कि देश लोगो का पैसा लेकर भागने वाले नीरव मोदी,चौकसी जैसे भगोड़े के लिए चोर बोलना पाप है तो आगे देश के आमजन मोदी सरकार से क्या अच्छाई की उम्मीद करे।रविन्द्र त्यागी ने कहा कि मोदी सरकार के इशारे पर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कांग्रेस इसको काला दिवस के रूप में मना रही है उन्होंने कहा कि एलाआइसी में जमा लोगो का पैसा रातो रात मोदी सरकार ने अदाणी को कर्जे के रूप में देकर बर्बाद किया अब उस अरबो रुपये को डकारने के लिए मोदी सरकार अदाणी को दिवालिया घोषित कर पैसा लूटने का षड्यन्त्र कर रही है इस मामले की जेपीसी जांच कराने के लिए राहुल गांधी लोकसभा में मांग कर रहे थे इससे बचने के लिए घबराहट में आनन फानन में मोदी सरकार ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की इसको देश विदेश की जनता देख रही है चुनावो में जनता अपना चुकता करेंगी। त्यागी ने कहा कार्यकर्ता मोदी सरकार से डटकर मुकाबला करने के लिए तैयार है इनसे क्या गोरो से नही डरे मोदी सरकार तो कुछ वी नही।
खादी ग्राम उद्योग के उपाध्यक्ष पंकज मेहता ने कहा कि जनता का पैसा लेकर भागने वाले को चोर नही कहे तो साहूकार कहे उन्होंने कहा कि कर्नाटक में राहुल गांधी ने पैसा लेकर भागनेवाले को कहा था जाति विशेष के लिए कुछ नही बोला मोदी सरकार तोड़ मरोड़ कर मंहगाई से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के षड्यंत्र रच रहे है।
पीसीसी सदस्य अमित धारीवाल ने कहा कि जनता की आवाज कुचलना, भय दिखाना मोदी सरकार की हिटलरशाही नीति का हिस्सा है ऐसे कई कृत्य मोदी सरकार कर चुकी है उन्होंने कहा देश आपसी भाईचारे, शांति सद्भाव से आगे बढ़ता है मोदी सरकार की नीति से देश गर्द में जा रहा है देश को बचाने के लिए कांग्रेस जन पीछे नही हटेंगे।
लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू ने कहा कि तानाशाही से कभी देश की तरक्की नही होती अंग्रेजो की मुखबरी करने वाले संस्था के सदस्य कभी देश के दुख दर्द को नही समझ सकते इनको जनता चुनावो में बाहर का रास्ता दिखानेवाली है। उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव डॉ विजय सोनी ने बताया कि प्रदर्शन,गिरफ्तारी में प्रमुख रूप से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पं गोविंद शर्मा,महापौर मंजू मेहरा,पीसीसी सदस्य डॉ जफर मोहम्मद,पूर्व पीसीसी सचिव शिवकांत नंदवाना,उप महापौर शानू कुरैशी,पूर्व उपमहापौर राकेश सोरल,राजेन्द्र सांखला, रामेश्वर सुवालका,
डॉ विजय सोनी,संजय यादव,युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विजय सिंह राजू,अनिल अरोड़ा,विपिन बरथुनिया,हिमांशु शर्मा,अनूप कुमार अन्नू,राजेन्द्र सिंह राजावत,पीसीसी सदस्य विठ्ठल खंडेलवाल,अख्तर खान अकेला,ब्लॉक अध्यक्ष ललित शर्मा,ब्लॉक हाथ जोडों अभियान प्रभारी राजीव आचार्य,संदीप भाटिया,सेवादल अध्यक्ष हंसराज गौस्वामी,प्रकाश मलकानी,ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद पारेता,पार्षद अमोलक देवी,प्रमोद त्रिपाठी,पार्षद कमल कांत शर्मा,दिनेश वर्मा,मनोज तोगया,मनोज गुप्ता, कुलदीप प्रजापति, दीपक वंशीवाल, देवेश तिवारी,दिनेश खटीक,इशरार मोहम्मद,अजय गुप्ता,देवेश तिवारी,अजय सुमन,अब्दुल हमीद गोड़, अमर शर्मा, हरी प्रकाश मीणा अब्दुल गफ्फार, रफीक भाई, इति शर्मा,ऐशवर्या श्रृंगी,नवीन यादव,योगेंद्र शर्मा,विजय गुप्ता,नरेश मेघवाल,ललित सरदार,भूपेश शाक्यवाल सहित आदि हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां तथा प्रदर्शन में शामिल रहे।
डॉक्टर मोहम्मद शमीम शमीम खान ने खतरनाक बीमारी सोरायसिस त्वचा रोग पर दिया व्याखान के डी अब्बासी कोटा मार्च।राजस्थान सरकार आयुष विभाग द्वारा दाऊ दयाल जोशी आर्युवेद चिकित्सालय परिसर तलवंडी कोटा में आयोजित संभाग स्तरीय अरोग्य मेला 2023 में 23 मार्च से 26 मार्च तक डॉ मौहम्मद शमीम खान एम डी यूनानी वरिष्ठ यूनानी चिकित्सा अधिकारी परभारी, राजकीय युनानी औषधालय भीमगंज मंडी उत्तर कोटा यूनानी विशेषज्ञ के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं । और इन्हों ने सोरायसिस त्वचा रोग का यूनानी इलाज विषय पर व्याख्यान दिया।
उन्होने बताया कि सोराइसिस त्वचाका संक्रमित रोग नहीं है। यह केवल रोगी तक ही सीमित रहता है। समाज में इसे अधिकतर लोग कुष्ठ रोग समझते हैं यह गलत धारणा है। यह छुआछूत से नहीं फैलता। यह त्वचा की पुरानी बीमारी है जो महीनों और सालों तक चलती है। इसमें लाल या गुलाबी रंग के चकत्ते त्वचा पर निकलते हैं जिनपर चांदी की तरह की भूसी पाई जाती है । अधिकतर इसका परारंभ सिर या पैर में एक छोटा से दाना से होती फिर बाद में खुजाते खुजाते पूरे शरीर में फैल जाता है।
सोरायसिस एक विश्वव्यापी बीमारी है। अनुमानित
प्रसार दर भारत में जनसंख्या का 0.5-1.5% है और विश्व स्तर पर जनसंख्या का २ से ३% है। यह 16-22 वर्ष और 57-60 वर्ष की आयु में ज्यादा होता है।गर्मियों की तुलना में सर्दी में हमला अधिक होता है।यह अनुवांशिक तौर पर ३० % लोगों में पाया जाता है।रोग का एकदम सही कारण अभी भी अज्ञात है, लेकिन यह
एक ऑटोम्यून्यून बीमारी माना जाता है।असामान्य देहद्रव आहार (ठंडा और सूखा और नमकीन
आहार), रेड मीट, कम कैल्शियम और उच्च आयोडीन आहार; मानसिक
तनाव, आघात, धूप, यौवन, गर्भावस्था,एलोपैथिक दवाएं जैसे मलेरिया-विरोधी, बी-ब्लॉकर्स, कैंसर-रोधी को सोराइसिस उत्पन्न करने का मुख्य कारण माना गया है। सोरायसिस का इलाज यूनानी चिकित्सा पद्धति में तीन तरीके; इलाज बिल गिजा, इलाज बिल तदबीर और इलाज बिल दावा से किया जाता है । रोगी को मानसिक तनाव से बचने के लिए कहा जाए। नमकीन खट्टा तला भुना चट पटा आहार से परहेज़ कराएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)