पंचम हाडौती गौरव सम्मान 2023
डॉ ओ पी सामर , पुलिस उप अधीक्षक निरंजन शर्मा डॉक्टर नीलकमल समेत डेढ़ दर्जन होंगे हाडोती गौरव से सम्मानित
कोटा में 5 मार्च को कलाल सामुदायिक भवन पर होगा सम्मान
बूंदी 3 मार्च। कोटा में 5 मार्च को आयोजित होने जा रहे हाडौती गौरव सम्मान 2023 में बूंदी जिले से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों एवं कर्मियों में आपसी सामंजस्य कर चिकित्सा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने पर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ओ पी सामर , जेल में कैदियों के लिए सकारात्मक माहौल बनाते हुए विशेष सामाजिक कार्यों को कराने पर निरंजन शर्मा पुलिस उप अधीक्षक जेल समेत डेढ दर्जन प्रतिभाओं को हाडोती गौरव सम्मान से सम्मानित किया जावेगा।
हाडौती गौरव सम्मान 2023 के कार्यक्रम संयोजक के0के0 शर्मा "कमल" , संभागीय संयोजक राहुल पारेता ने बूंदी जिला संयोजक एवं राज्य मेला प्राधिकरण के सदस्य भरत शर्मा की सहमति एवं कोर कमेटी के निर्णय अनुसार हाडोती गौरव सम्मान कार्यक्रम के लिए बूंदी जिले के सम्मानित होने वाले डेढ दर्जन से अधिक प्रतिभाओं के नाम घोषित किए।
जिला संयोजक भरत शर्मा ने बताया कि बूंदी जिले मैं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों एवं कर्मियों में आपसी सामंजस्य कर चिकित्सा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने पर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ओ पी सामर , जेल में कैदियों के लिए सकारात्मक माहौल बनाते हुए विशेष सामाजिक कार्यों को कराने पर निरंजन शर्मा पुलिस उप अधीक्षक जेल, सामाजिक सरोकारों के तहत शिक्षा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य गतिविधियों में उल्लेखनीय कार्य करने पर श्री मति रेखा शर्मा, लिंपी रोग की रोकथाम में बूंदी जिले में सराहनीय योगदान पर डॉ नीलकमल , सामाजिक सरोकारों के तहत नसबंदी अभियान में विशेष कार्य करनेे पर नगीना सोनी, सामाजिक सरोकारों केेे तहत शिक्षा एवंं चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर उम्मेद बीबा जिलानी,लंपी रोग से ग्रसित गौ माताओं क लिए विशेष सेवा करने पर समाजसेवी योगेश खंगार, आमजन एवं युवाओं के स्वास्थ्य के लिए संकल्पित रहने पर बूंदी रनिंग क्लब, सामाजिक सरोकारों में सेवा कार्य करने पर धर्म सैनी, को हाडौती गौरव सम्मान 2023 प्रदान किया जायेगा।
राज्य मेला प्राधिकरण सदस्य शर्मा ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय स्तर पर कवि के रूप में अलग पहचान बनाने पर कवि जगदीश अनुरागी, बूंदी में सुव्यवस्थित शमशान बनाने एवं सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहनेे पर के सी वर्मा, सामाजिक सरोकारोंं में सदैव अग्रणी रहने पर डॉ शाहिद, सामाजिक सेवा कार्यों मैं उल्लेखनीय कार्य करने पर रजिया खातून, लेखन एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव आगे रहकर कार्य करनेे प दिनेश विजयवर्गीय , राष्ट्रीय योग प्रशिक्षक के रूप में अपनी पहचान बनाने पर भूपेंद्र योगी को हाडोती गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया जाएगा ।
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी की अध्यक्ष श्री मति अंजू शर्मा ने बताया कि कोटा में 5 मार्च को दोपहर 2 बजे कलाल सामुदायिक भवन एयरपोर्ट के सामने कोटा में आयोजित सम्भाग स्तरीय हाडौती गौरव सम्मान 2023 में इन प्रतिभाओ को सम्मानित किया जायेगा।
सोसायटी के सचिव इंजीनियर पुष्पकान्त ने बताया कि हाडोती गौरव सम्मान कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राज्य के कई जनप्रतिनिधि समेत विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रह कर सम्मान प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि कोटा में पंचम हाडौती गौरव सम्मान को लेकर हाडौती की प्रतिभाओ में जबरदस्त उत्साह है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)