कोटा के अर्थ तंत्र को गतिमान करने पर कोचिंग संस्थानों को मिलेगा हाड़ोती गौरव सम्मान
अक्षम कल्याण सेवा संस्थान, डीसीएम श्रीराम रेयस ,कोटा व्यापार महासंघ, होलसेल व्यापार संघ, द एसएसआई,समेत जिले की 4 दर्जन हस्तियां होंगी सम्मानित
. पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ,कावेंद्र सागर, न्यास सचिव राजेश जोशी सलाहकार आरडी मीणा उपायुक्त राजेश डागा का भी होगा सम्मान
कोटा 3 मार्च । कोटा संभागीय मुख्यालय पर 5 मार्च को कलाल सामुदायिक भवन एयरपोर्ट के सामने कोटा में आयोजित होने जा रहे हाडौती गौरव सम्मान 2023 में कोटा के अर्थतंत्र को गतिमान करने पर अग्रणी कोचिंग संस्थान सहित चार दर्जन हस्तियों को हाडौती गौरव सम्मान से सम्मानित किया जावेगा
हाडौती गौरव सम्मान 2023 के संभागीय संयोजक राहुल पारेता एवं कार्यक्रम संयोजक के0के0 शर्मा "कमल" की सहमति से कोटा जिला संयोजक एडवोकेट हर्षित गौतम ने हाडोती गौरव सम्मान के कोटा जिला की सूची जारी की ।
हाडौती गौरव सम्मान के कोटा जिला संयोजक एडवोकेट हर्षित गौतम ने बताया कि किशोरपुरा मुक्तिधाम को सजाने संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने तथा समाज सेवा में अग्रणी हरीकृष्ण बिरला, कोटा शहर में आमजन की सेवा तथा सामाजिक सरोकारों में सदैव सहयोग करने पर अक्षम सेवा संस्थान , , चिकित्सा क्षेत्र मैं आम जन को तत्काल राहत पहुंचाने एवं पीड़ित मानवताा की सेवा में अग्रणीी रहने पर डॉ के के पारीक को हाडौती गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
जिला संयोजक एडवोकेट गौतम ने बताया कि पुलिस प्रशासन के माध्यम से आमजन को राहत सुरक्षा उपलब्ध कराने पर शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था करने पर कावेंद्र सिंह सागर पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण, कोटा में शहर के विकास को प्लान करके निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने पर यूआईटी के सचिव राजेश जोशी एवं विशेषाधिकारी आर डी मीणा, पेयजल व्यवस्था में कोटा शहर में विगत वर्ष से सुचारू संचालन के लिए अधिशासी अभियंता भारत भूषण मिगलानी को भी हाडौती गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
जिला संयोजक गौतम ने बताया कि अपनी जान जोखिम में डालकर हजारों जान बचाने का पुनीत कार्य करने पर नगर निगम कोटा के गोताखोर विष्णु श्रृंगी, , देहदान के प्रति जन जागरूकता लाने वह लगातार सतत रूप से समाज सेवा के कार्यों में जुटे रहने पर डॉ प्रतिमा जायसवाल, कोटा के कलाकारों को राष्ट्रीय चैनलों पर लाने पर तथा एफ आई आर सीरियल से हाडोती का नाम गौरवान्वित करने पर जाकिर खान को, छात्रों को गणित के ज्ञान से सरोबार करने तथा गणित का रिजल्ट 100 फ़ीसदी रखने पर अध्यापक दिनेश कसेरा, , वाइल्डलाइफ आर्टिस्ट के रूप में जनता में जागरूकता व सरकार का ध्यान वन्यजीवों के संरक्षण की ओर आकर्षित करने पर शिवानी सुवालका, उर्दू फारसी अरबी का ज्ञान रख ,100 फीसदी रिजल्ट रखने पर वरिष्ठ अध्यापिका रिजवाना अख्तर को, समाजसेवी एवं भामाशाह के रूप में अग्रणी रहने पर द एसएसआई एसोसिएशन, शिक्षा के क्षेत्र में हाडोती का नाम गौरवान्वित करने पर वाइब्रेंट , एकेडमी , मौशन,एलन संस्थान, रेजोनेंस , निशान , एलबीएस ग्रुप, शिव ज्योति ग्रुप, सेंट्रल चिल्ड्रन एकेडमी ग्रुप ,सेंट जोसेफ ग्रुप एवं कोटा में आईएएस एवं आर ए एस की कोचिंग सर्वप्रथम प्रारंभ करने पर स्पर्धा आईएएस सिविल सर्विसेज अकैडमी, समाज सेवा में जन सेवक के रूप में कार्य करने पर राजकुमार पारख रामगंजमंडी को हाडोती गौरव सम्मान से अलंकृत किया जाएगा ।
जिला संयोजक ने बताया की नगर निगम में वर्तमान में उपायुक्त राजेश डागा को उपखंड अधिकारी सांगोद कनवास रामगंज मंडी रहनेे के दौरान चरागाह विकास एवं पर्यावरण संरक्षण समेत ग्राम विकास में उल्लेखनीय कार्य करवाने, पर हाडोती गौरव सम्मान से 5 मार्च को सम्मानित किया जावेगा।
संभागीय संयोजक राहुल पारेता एवं कार्यक्रम सह संयोजक पंकज बागड़ी ने बताया कि , न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के आयोजित समस्त शिविरों में निशुल्क सेवा प्रदान करने वाले चिकित्सक निदेशक मारुति चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल रंगबाड़ी कोटा डॉ राकेश उपाध्याय ,कोरोनाकाल में पुलिस के माध्यम से आमजन को संबल प्रदान करने पर गंगासहाय शर्मा को, समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर यूथ एक्शन फॉर सोसायटी , क्षार सूत्र पद्धति से मस्सा बवासीर के सफल इलाज पर ख्याति प्राप्त करने पर डॉक्टर दिव्यांशु शर्मा, रक्तदान एव एसडीपी डोनेशन के कार्य में उल्लेखनीय कार्य करनेे पर नरेश दाधीच, सामाजिक सरोकार एवं महिला सशक्तिकरण मैं उल्लेखनीय कार्य करने पर ब्राह्मण कल्याााण परिषद की संभागीय महिलाा अध्यक्ष शीला तिवारी ,व सरोज मिश्रा , मंच संचालन में मधुर वाणी एवं तारतम्यय से हाडोती का नाम रोशन करने पर डॉ रेनू श्रीवास्तव, निशुल्क दवा वितरण सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक मैं उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने पर वर्षा पीलीवाल , को हाडोती गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।
सचिव पुष्पकांत ने बताया कि न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा कोरोना काल में सेवा का जज्बा रखकर उल्लेखनीय कार्य करने पर संभागीय अध्यक्ष नर्सिंग एसोसिएशन अजय मेहरा, समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी रहने एवं विगत वर्षों मैं विभिन्न कार्यक्रमों के लिए भवन उपलब्ध कराने पर सनाढ्य ब्राह्मण सभा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश टंकारिया, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने पर नर्सिंग अधिकारी मुरलीधर नागर, समाज सेवा के कार्य को करने पर हेल्पिंग हैंड संस्था, राजस्थानी फिल्म निर्देशक गीतकार के रूप में हाडोती का नाम गौरवान्वित करने पर महावीर सेन, अंतर जाति विवाह को प्रोत्साहन देने पर कलाल महिला क्लब संस्था, प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति का प्रचार प्रसार करने पर डॉ कृष्ण गोपाल पारेता, भामाशाह को प्रेरित करने पर अध्यापक मनीष मेवाड़ा, साफाबंदी प्रतियोगिताओं में हाडोती का नाम रोशन करने पर भवानी सिंह को, सामाजिक सरोकारों में भागीदारी निभाने पर मदर्स एजुकेशन सोसाइटी की ममता शर्मा, गौ सेवा का पुनीत कार्य करने पर मनोज पारेता सामाजिक कार्य में भागीदारी निभाने पर एक प्रयास एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी कोटा एकेडमिक रिसर्च यूनियन व सामाजिक सरोकारों में सहयोग करने पर डॉ अमित सिंह राठौड़ सामाजिक क्षेत्र नवोन्मेष एवं युवा सशक्तिकरण में उल्लेखनीय कार्य करने पर डॉक्टर नयन प्रकाश गांधी, सामाजिक सेवा कार्यों में अग्रणी रहने पर मेडतवाल वेश्य सेवा समिति के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, सिक्कों एवं पुरानी मुद्राओं के संग्रहण करने पर एडवोकेट शैलेश कुमार जैन, सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर श्वेता चतुर्वेदी, समाज सेवा के साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में आमजन को राहत पहुंचाने में डॉ बी एल गोचर, चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर वरि तकनीकी सहायक हंसराज मेहरा को हाडोती गौरव सम्मान से सम्मानित किया जावेगा
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी की अध्यक्ष श्री मति अंजू शर्मा ने बताया कि कोटा में 5 मार्च को दोपहर 2 बजे कलाल सामुदायिक भवन एयरपोर्ट के सामने कोटा में आयोजित सम्भाग स्तरीय हाडौती गौरव सम्मान 2023 में इन प्रतिभाओ को सम्मानित किया जायेगा।
सोसायटी के सचिव इंजीनियर पुष्पकान्त ने बताया कि हाडोती गौरव सम्मान कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कई जनप्रतिनिधि समेत विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रह कर हाडौती गौरव सम्मान प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि कोटा में पंचम हाडौती गौरव सम्मान को लेकर हाडौती की प्रतिभाओ में जबरदस्त उत्साह है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)