आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 मार्च 2023

प्रतिक्षा चैरिटेबल फाउंडेशन का नारी शक्ति सम्मान समारोह कल

 

प्रतिक्षा चैरिटेबल फाउंडेशन का नारी शक्ति सम्मान समारोह कल
कोटा। प्रतिक्षा चैरिटेबल फाउंडेशन का नारी शक्ति सम्मान समारोह कल शनिवार शाम को सायं 5 बजे से हाट रोड,अजय आहूजा पार्क के पास ,स्टेशन कोटा में होगा ।
प्रतीक्षा चेरीटेबल फाउंडेशन" की फाउंडर श्रीमती प्रतीक्षा पारिख ने बताया कि क्षेत्र में एक विशाल कार्यक्रम "प्रतीक्षा चेरीटेबल फाउंडेशन " और श्री सिंधी पँचायत स्टेशन की महिला शक्ति (कार्यकारिणी) के सहयोग से खास उन महिलाओं के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है जिन्होंने कभी नाम और शोहरत पाने के लिए कार्य नही किया बल्कि अपना सब कुछ खोकर शून्य से शुरू होकर अपनी मातृशक्ति के दम पर संघर्ष मेहनत और लगन से समाज मे सम्माननीय भूमिका अदा की साथ ही अपने बच्चों मे सँस्कार आदर्श और शिक्षा देकर उन्हें शिखर तक पहुंचाया उन 21 महिलाओं को हर वार्ड से चुन चुन कर इस भव्य मंच पर आमंत्रित किया जा रहा है ।
प्रतीक्षा चेरीटेबल फाउंडेशन" की फाउंडर श्रीमती प्रतीक्षा पारिख के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन न्रत्य,नाट्य अभिनय और गायन के माध्यम से किया जा रहा है जिसमे सभी प्रस्तुतियों में नारी पर अत्याचार,नारी नारायणी, और नारी का समाज को परिवार को दिए गए अतुल्य योगदान की झलक दिखाई जाएगी जिसमें श्री सिंधी पँचायत स्टेशन की महिला शक्ति "सिमरन लालवानी (संयोजक),मनीष राज (संयोजक) हरीश जगवानी(संरक्षक,अध्यक्ष सिंधी पँचायत स्टेशन ) ,नरेश कारा (आयोजक/मंच संचालक)के संयुक्त सहयोग से विशाल मंच महिलाओं के लिए उनके उत्थान के लिए उनके सरंक्षण के लिए एक अच्छे सन्देश की परिकल्पना के लिए अनूठा प्रयास है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...