फोकस होकर प्रयास करो, सफलता तो मिलकर रहेगी
-सीए सुरभि ने किया बच्चों को प्रेरित
कोटा.
मोटिवेशनल स्पीकर सीए सुरभि गांधी ने कहा कि फोकस होकर प्रयास करो तो सफलता मिलकर ही रहेगी।
सुरभि शनिवार को मोशन एजुकेशन के दक्ष कैम्पस में नीट विद्यार्थियों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि अपना टाइम वेस्ट नहीं, इन्वेस्ट करें। आप जो भी करें अपना हंड्रेड परसेंट दें फिर प्रेशर ना लें। सफलता के लिए नकारात्मक विचारों से दूर रहें। जितना कूल रहेंगे, आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ जाएगी। फोन, सोशल मीडिया बड़ा डिस्ट्रक्शन है। कब रील देखते देखते रीयल लाइफ काट जाती है, पता नहीं चलता। इसलिए इससे दूर रहें। सही समय पर सही काम करना जरूरी है। आपका सपना जितना बड़ा होगा, आपको उतने ही ज्यादा और व्यवस्थित प्रयास करने होंगे।
मोशन ज्वाइंट डायरेक्टर अमित वर्मा ने बताया कि 22 साल की सीए सुरभि योगा इंट्रक्टर, गायक और फाइन आर्ट कलाकार हैं। वे यूनाइटेड नेशंस में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। वाइस प्रेसिडेंट अंकित लाहौटी ने सुरभि और सीए रजनी मित्तल का स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)