*रेजोनेंस "ब्रेन ऑफ कोटा" के प्रथम चरण की परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन ।*
कोटा। रेजोनेंस में "ब्रेन ऑफ कोटा" के प्रथम चरण की परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। इस परीक्षा को रेजोनेंस के तीनों केंद्रों पर आयोजित किया गया, जिसमें कोटा से लगभग 1000 विद्यार्थी उपस्थित रहे ।ब्रेन ऑफ कोटा की प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा पांचवी से दसवीं में जाने वाले विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई। प्रथम चरण की इस परीक्षा में विद्यार्थियों ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि इस तरह की प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से उन्हें अपना शैक्षणिक स्तर पता चलता है। आज की इस परीक्षा में विद्यार्थियों द्वारा दिखाया गया उत्साह सराहनीय था क्योंकि परीक्षा के माध्यम से प्रत्येक कक्षा से प्रथम तीन विद्यार्थियों को साइकिल , स्मार्ट वॉच और स्मार्ट बैंड के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा और शेष सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस परीक्षा का द्वितीय चरण 21 मार्च को होने जा रहा है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 20 मार्च तक करवाए जा सकते है !इस प्रतियोगिता परीक्षा की परीक्षा शुल्क मात्र ₹50 है । जिसका रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन , ऑफलाइन दोनों माध्यम में उपलब्ध है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन रेसोनेंस की वेबसाइट (www.pccp.resonanace.ac.in ) से कर सकते हैं। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन रेसोनेंस के ऑफिस में आकर भी कर सकते हैं। ब्रेन ऑफ कोटा प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सैंपल पेपर रेसोनेंस की हेल्प डेस्क पर उपलब्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)