आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 मार्च 2023

*कोटा की धरती पर रचा गया इतिहास*

 

*कोटा की धरती पर रचा गया इतिहास*
*विश्व के सबसे बड़े घंटे ने बनाए 5 वर्ल्ड बुक रिकार्ड*
*इंजी. देवेंद्र आर्य बने एक साथ 5 वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाले एशिया के प्रथम व्यक्ति*
कोटा। चम्बल रिवर फ्रंट पर बन रहे दुनियां के सबसे बड़े घंटे ने बनने से पहले ही 5 वर्ल्ड रिकार्ड बनाकर इतिहास रच दिया है इसके साथ ही इस घंटे को बना रहे इंजीनियर देवेंद्र कुमार आर्य एशिया के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जिन्होंने एक साथ 5 बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाये हैं ।
स्टील मेन ऑफ इंडिया के नाम से विख्यात इंजीनियर देवेंद्र कुमार आर्य ने बताया कि कोटा की धरती पर भी पहली बार 5 वर्ल्ड रिकार्ड एक साथ बने हैं । उन्होंने बताया कि अभी तक ये घंटा विश्व की पहली जोइंटलेस चैन (इन एज कास्ट कंडीशन) ,विश्व का सबसे बड़ा 3D फाइबर प्रोडक्ट , विश्व का सबसे ऊंचा जर्मन हेंगर (फेब्रिक कोटेड ) , 35 आयल फ़ायर्ड वर्किंग फर्नेस अंडर वन रूफ आफ 2200 kg ईच , तथा विश्व का सबसे बड़ा ग्रीन सिलिका सेंड मोल्ड ( बाय ड्राई प्रोसेज ऑफ 2200 मेट्रिक टन ) नामक 5 बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम कर लिए हैं । इस अवसर पर देवेंद्र आर्य ने दावा किया कि अभी घंटे की कास्टिंग होने तक कई और वर्ल्ड रिकार्ड कोटा की धरती पर बनने वाले हैं ।
इंजी. देवेंद्र कुमार आर्य ने बताया कि
चंबल रिवर फ्रंट पर दुनिया की सबसे बड़ी घंटी को ढालने की तैयारी हो चुकी हैं। 75 हजार किलो वजनी यह घंटी 35 भट्टियों में पीतल को गलाकर ढाली जाएगी। इसके लिए पीतल को यहां लाया जा चुका है । इंजीनियर आर्य ने बताया कि यह घंटी 30 फीट ऊंची और 28 फीट चौड़ी होगी। घंटी के साथ लगी इस चेन भी अब तक की सबसे बड़ी ज्वॉइंटलैस चेन है। अब इसके सहारे विभिन्न धातुओं के मिश्रण (कास्टिंग अलॉय ) को घंटी के आकार में ढालकर दुनिया की सबसे बड़ी घंटी को आकार दिया जाएगा। घंटी बजाने के लिए दुनिया की सबसे लंबी साढ़े छह मीटर की 400 किलो वजनी ज्वाइंटलैस रिंग चैन तैयार कर ली गई है। इसकी विशेषता यह होगी कि घंटी बजाते समय भी चैन अलग आवाज नहीं करेगी। घंटी की गूंज करीब आठ किलोमीटर दायरे में सुनी जाएगी।
इंजीनियर देवेंद्र कुमार आर्य ने बताया कि घंटी को महज 15 मिनट के भीतर ही ढालना होगा। 2200 किलो धातुओं को एक साथ ढालने के लिए 35 विशेष भट्टियां बनाई गई हैं। इसमें ढली धातुओं को चार विशेष पात्रों से सांचे तक पहुंचाया जाएगा। जिनकी टेस्टिंग कर ली है। अगले महीने घंटी की ढलाई की जाएगी। तैयार घंटी सुनहरी नजर आएगी, जो समय के साथ चमकीली होती जाएगी। यह इतनी मजबूत होगी कि पांच हजार साल तक सुरक्षित रहेगी। इसकी सिंगल पीस कास्टिंग होगी। यानी टुकड़ों में नहीं लगाया जाएगा।
सबसे बड़ी घंटी का दावा : इंजीनियर आर्य ने बताया कि अभी दुनिया की सबसे बड़ी घंटी रूस व चीन में है। रूस में घंटी बनाते समय टूट गई थी। वहां अब टूटी घंटी प्रदर्शित है। उक्त दोनों घंटियां 6 गुणा 6 डायमीटर की है। कोटा में बन रही घंटी सवा नौ मीटर ऊंची, साढ़े आठ मीटर चौड़ी और करीब 75 हजार किलो वजनी होगी। ... 5 वर्ल्ड रिकार्ड बनने के अवसर पर फ्लैग होस्टिंग का कार्यकम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि समाजसेवी अमित धारीवाल, कोटा आईजी प्रसन्ना खेमसरा, कार्यवाहक संभागीय आयुक्त राजपाल सिंह,कोटा शहर एसपी शरद चौधरी, रजिस्ट्रार शिक्षा पवन थी ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...