एग्रो व्यवसायियों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम कानुन हटाया जाए
--कोटा व्यापार महासंघ.
हाड़ोती एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन का होली मिलन समारोह संपन्न
कोटा 26 मार्च 2023 हाड़ोती एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन का होली मिलन समारोह अग्रवाल सेवा सदन झालावाड रोड पर संपन्न हुआ । हाडोती एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष खंडेलवाल एवं सचिव रामकिशन गोयल ने बताया कि होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी थे समारोह की अध्यक्षता राजस्थान प्रदेश एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने की । समारोह में विशिष्ट अतिथि बारा एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता झालावाड़ एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेंद्र मालपानी समाजसेवी जी डी पटेल थे समारोह में पूरे हाड़ौती क्षेत्र के खाद बीज पेस्टिसाइड का व्यवसाय करने वाले सैकड़ों व्यवसायी मौजूद थे ।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने सभी व्यापारियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि आज भी खाद बीज पेस्टिसाइड का व्यवसाय करने वाले व्यापारी हाडोती के गांव-गांव व कस्बों कस्बों में हजारो व्यापारी इसका व्यापार कर रहे हैं जो ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद उर्वरक बीज पेस्टीसाइड्स कृषि यंत्र एवं अन्य सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध कराते हैं जिससे कृषि प्रधान हमारे देश के किसानो को आपूर्ति होती है । एवं लाखों लोगों को इससे रोजगार भी मिला हुआ है लेकिन आज भी सरकारी कई पाबंदियां एवं कड़े नियम इस एग्रो व्यवसाय में आए दिन परेशानियां खड़ी कर देते हैं जिससे भ्रष्टाचार एवं अधिकारियों का दबाव इन व्यवसायियों पर सदैव बना रहता है इस व्यवसाय को आवश्यक वस्तु अधिनियम कानुन में शामिल किया हुआ है जिसे तुरंत प्रभाव से हटाया जाना चाहिए साथ ही एग्रो व्यवसाय के लाइसेंस के नियम की प्रक्रिया बहुत कठिन है और उसमे जो व्यवसायी इसका व्यवसाय कर रहे हैं उसके उत्तराधिकारी को इस व्यवसाय के लाइसेंस मे उत्तराधिकारी नहीं माना जाता है ऐसी कई खामियों की वजह से इन व्यवसाइयो को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है माहेश्वरी ने कहा कि इन कडे नियमों के चलते ही कोटा में एग्रो फूड पार्क की स्थापना को 15 से 20 वर्ष हो गए लेकिन अभी तक क्षेत्र में एग्रो फूड इंडस्ट्रीज की स्थापना नहीं हो पाई है जो एक चिंन्ता का विषय है अतः सरकार को इन कमियों को दूर करने एवं नियमों में सरलीकरण करके एग्रो व्यवसायियों को राहत दी जानी चाहिए जिससे इस क्षेत्र में और निवेश हो सके और क्षेत्र का व्यापार बढ़ सके । राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बने संगठन द्रारा इस ट्रेड की समस्याओं को हल करने के लिए संगठनो द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं उनकी सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि एग्रो व्यवसाय में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर के जो संगठन जो कार्य कर रहे हैं ऐसे सभी ट्रेडो के व्यापार का एक राज्य एव राष्ट्रीय स्तर पर संगठन बने जो कोटा व्यापार महासंघ की तर्ज पर स्थापित हो जिसमें व्यापार उद्योग जगत से आने वाली समस्याओं और नीतिगत फैसले जो व्यापार उद्योग जगत में व्यवधान पैदा करते हैं उनको संगठित रूप से विरोध दर्ज करवाया जा सके कोटा व्यापार महासंघ हाडौती के सभी ट्रेड्रो एवं व्यापार संघा को लेकर पूरे हाड़ौती क्षेत्र में एक संगठन बनाने की प्रक्रिया के लिए कार्य कर रहा है और शीघ्र ही इसको अमल में लाकर हाडौती क्षेत्र का एक बडा संगठन बनाया जाएगा जिसमें संपूर्ण हाड़ौती क्षेत्र के सभी क्षेत्र एवं ट्रेड के व्यापार संघों को शामिल किया जाएगा ।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान प्रदेश एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ कोटा की सभी ट्रेडो के 160 व्यापारिक संगठनों को एक साथ जोड़ कर जो कोटा के व्यापार उद्योग के लिए कार्य कर रहा है यह एक सराहनीय कार्य है उन्होंने इसे राजस्थान का सबसे सशक्त संगठन बताया जो सभी ट्रेड के व्यापारियों के हितों और शहर के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य केंद्र सरकार एवं स्थानीय प्रशासन व्यापारियों के प्रति दमनात्मक नीति एवं भ्रष्टाचार का शिकंजा कसा हुआ है उसे तभी राहत मिलेगी जब हम संगठित होकर इन सरकारी गलत नीतियों एवं दमनात्मक कार्रवाई का एकजुट होकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर इसका विरोध नहीं करेंगे । इसके लिए सभी ट्रेड के व्यापारियों को आगे आकर एकजुट होना होगा हमारे एग्रो व्यवसाय में भी कई परेशानी आती थी लेकिन जब हमने प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर संगठित होकर संगठन बनाया और अपने पक्ष को सरकार के समक्ष मजबुती से रखने लगे एवं उन्हें पूरी वस्तु स्थिति से अवगत कराया तब जाकर एग्रो व्यवसायियों ने राहत की सांस ली उन्होंने कहा कि आज भी कई नियम गलत बने हुए हैं उनमें संशोधन होना अति आवश्यक है इसके लिए राजस्थान प्रदेश एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन निरंतर कार्य कर रही है एवं स्थानीय स्तर पर भी क्षेत्र के व्यापारियों को जो हाड़ोती एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में कार्य कर रही है उन्हे और संगठित होने की आवश्यकता है व्यापारी संस्थाओं एवं संगठनों की महत्वता को समझें । सरकार द्वारा इन व्यवसाइयो पर कोई भी सैंपलिंग अगर दुकानदार की होती है तो प्रथम दृश्यता उसे ही दोषी ठहराया जाता है जो सरासर गलत है अगर सैंपल में खामी है तो कार्यवाही निर्माता पर होनी चाहिए क्योंकि उस का उत्पादन उस निर्माता द्वारा ही किया जाता है जबकि खुदरा व्यापारी का इससे कोई ले जाने का नहीं होता है उन्होंने राजस्थान प्रदेश एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन पूरे राज्य के व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है आपको कभी भी कोई समस्या आए तो हमें अपनी समस्या बताएं हम राज्य केंद्र स्तर पर हल कराने का पूरा प्रयास करेंगे ।
समारोह को बांरा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता झालावाड़ के अध्यक्ष बृजेंद्र मालपानी ने एग्रो व्यवसाय में आ रही समस्याओं से सदन को अवगत कराया ।
इस अवसर पर हाडौती एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष खंडेलवाल एवं सचिव रामकिशन यादव ने कहा कि हाडौती क्षेत्र मे हमारे व्यापारी छोटे-छोटे गांव से लेकर कस्बों तक व्यवसाय कर रहे है जो किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद दवाइयां किटनाशम कृषि उपकरण आदि उचित मूल्य पर बिक्री करते हैं जिससे किसानों की फसल की पैदावार अच्छी हो हमारा उद्देश्य है कि किसानों को हर तरह का उन्नत किस्म का खाद बीज मिले जिससे किसानों की उपज में भी बढ़ोतरी होगी इसके लिए हाडौती का समस्त एग्रो व्यवसायी कटिबद्ध है कई बार सरकारी अधिकारियों के दमन चक्र का हमें सामना करना पड़ता है और अनावश्यक नियमों कानूनों की आड़ में हम पर केस बना दिए जाते हैं इसके लिए हमें पूर्ण .रूप से संगठित होकर कार्य करना होगा उन्होंने बताया कि समय-समय पर हमें कोटा व्यापार महासंघ एवं राजस्थान प्रदेश एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसियेशन का हमे पूर्ण सहयोग मिलता रहता है इसके लिए उन्होंने दोनो संगठनो का आभार व्यक्त किया ।
इस होली मिलन समारोह में हाड़ौती क्षेत्र के सैकड़ों एग्रो व्यवसायियों ने फूलों की होली खेली एवं शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया ।
इस अवसर पर 47 बार एस डी पी डोनेट करने एवं 27 बार रक्तदान करने पर व्यापारी मनीष माहेश्वरी को एसोसियेशन की और से सम्मानित किया गया समारोह में एसोसियेशन को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए भी सदस्यों को सम्मानित किया गया समारोह में हाड़ोती एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन के राकेश मित्तल सी पी गोयल अनुराग जैन धर्मी चंद जैन संजय श्रीमाल नेवी सभी अतिथियों का साफा एवं माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह देकर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)