आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा की जबरदस्त कार्यवाही
1 दिन में 984 हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर बदमाश गिरफ्तार, बनाया रिकॉर्ड:
कोटा रेंज के 5 जिलों में बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने चलाया अभियान
कोटा। आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा रेंज में बदमाशों के विरुद्ध जबरदस्त कार्यवाही कर 1 दिन में 984 हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर बदमाश गिरफ्तार कर रिकॉर्ड बनाया। कोटा रेंज के 5 जिलों में बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर यह सफलता हासिल की ।
बदमाशों की धरपकड़ के लिए कोटा रेंज के सभी जिलों में पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने 997 स्थानों पर दबिश देकर एक ही दिन में 984 हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्यवाही से बदमाशों में हड़कंप मच गया। इस अभियान में 3150 पुलिस के अधिकारी और जवान शामिल थे।
कोटा रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कोटा रेंज के कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, बून्दी, बारां, झालावाड, में बदमाशों की धरपकड की गई। कोटा शहर में 112 स्थानों पर दबिश देकर 224 बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई जिसमें से 179 आरोपियों को 107, 151 में गिरफ्तार किया गया। एनडीपीएस एक्ट में 3, 3 / 25 में 4, 4 / 25 आर्म्स एक्ट में 24, आबकारी एक्ट में 11 व जुआ व सट्टा में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कोटा ग्रामीण में 160, बूंदी जिले में 234, बारां जिले में 221 स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में 4 जिलों के पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे। आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने कहा कि आने वाले दिनों में भी ऐसी ही कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)