*दारुल उलूम अता ए रसूल में 23 छात्र छात्राओं को आलिम-फ़ाज़िल, हाफिज की डिग्रीयों दी गई*
कोटा- 19 मार्च तालिमी कॉन्फेस के अध्यक्ष नियाज़ अहमद निक्कू व प्रवत्ता आसिफ खान ने प्रेस बयान जारी कर बताया की सम्भागीय स्तरीय तालिमी कॉफेस का आयोजन रज़ा नगर मे मौलाना फ़ज़्ले हक पूर्व चेयरमैन
राजस्थान मदरमा बोर्ड की अध्यक्षता में
सम्पन्न हुआ, जिसमे देशभर से ओलमा
ने शिरकत कर शिक्षा के प्रति जागृति
क23 छात्र-छात्राओं को आलिम ,फाजिल, हाफिज की डिग्रीयां को दी गई।
मुख्य वक्ता मौलाना सैय्यद कासिम
अशरफ जीलानी किछौछा शरीफ
मौलाना शाकीर अली नूरी- अध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय सुन्नी दावते इस्लामी, मौलाना सैय्यद आमीनुल कादरी ने संभोधित किया,
मुफ्ती कौनेन नूरी ने बुखारी शरीफ खत्म
करवाई
सैय्यद क़ासिम अशरफ ने कहाँ कि इलम के बगेर इंसान अधूरा है। अपनो बच्चो को शिक्षित कर अच्छे समाज का निर्माण
करे ।
मौलाना शकिर अली नूरी ने कहा कि इल्म को मानवता की सेवा
का जरिया बनाये, मौलाना फ़ज़्ले हक ने कहां अशिक्षा का अंधेरा दूर करने के लिए हमें घर-घर शिक्षा का चिराग जलाना होगा
कार्यक्रम में डा० सैय्यद महफ़ूज़उररहमान,
मौलाना सईद मुख्तार, हाजी हशरूरूदीन पठान हाजी शफी खान, अख्तर खान अकेला, शम्सुद्दीन पठान, तबरेज़ पठान आदि मौजूद
रहे।
प्रवक्ता
आसिफ़ खान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)